
लक्ष्मण नेगी
ऊखीमठ : श्री केदारधाम होटल ऑनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को चार सूत्रीय ज्ञापन भेजकर आगामी दो मई से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा के सुव्यवस्थित तरीके से संचालित होने तथा स्थानीय व्यापारियों का व्यवसाय किसी प्रकार से बाधित न होने के लिए विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग की। उपजिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजे ज्ञापन का हवाला देते हुए श्री केदारधाम होटल ओनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मांग करते हुए कहा कि चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओ की संख्या सीमित न की जाय क्योंकि तीर्थ यात्रियों की संख्या सीमित होने से देश – विदेश के तीर्थ यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है तथा चार धाम यात्रा पर निर्भर व्यवसासियों के व्यापार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। पदाधिकारियों ने मांग करते हुए कहा कि केदारनाथ यात्रा के पंजीकरण हेतु आफलाइन पंजीकरण काउंटर सोनप्रयाग, फाटा व गुप्तकाशी से संचालित किये जाय तथा चारधाम यात्रा में आधार लिंक की अनिवार्यता समाप्त की जाय, क्योंकि आधार लिंक की व्यवस्था चारधाम यात्रा को जटिल बना सकती है तथा चार धाम की यात्रा युगों से आस्था व विश्वास से जुड़ी है इसलिए चारधाम यात्रा में अनावश्यक कागजी प्रक्रिया कम की जाय। उन्होने मांग करते हुए कहा कि केदारनाथ धाम की यात्रा में जगह – जगह बैरियर न लगाये जाय क्योंकि केदार घाटी के विभिन्न स्थानों पर बैरियर लगने से तीर्थ यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है तथा स्थानीय व्यापारियों का व्यवसाय खासा प्रभावित होने के साथ घन्टों जाम की समस्या बनी रहती है। शिष्टमंडल मे श्री केदारधाम होटल आनर्स एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेम गोस्वामी, सचिव नितिन जमलोकी, अशोक सेमवाल व अंकित राणा मौजूद रहे।