ऊखीमठ : देहरादून में युवाओं पर लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर किया पुतला दहन – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : देहरादून में युवाओं पर हुए लाठीचार्ज की घटना के विरोध में युवा कांग्रेस के नेतृत्व में ऊखीमठ में प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया तथा प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध कर नारे बाजी की।

विगत दिनों देहरादून में युवाओं पर हुई लाठी चार्ज मामले में आक्रोशित युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ऊखीमठ में प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस प्रदेश समिति सदस्य आनन्द सिंह रावत ने कहा कि युवा अपने जायज मांगों को लेकर देहरादून में प्रदर्शन कर रहे थे और पुलिस द्वारा युवाओं पर बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज करने से स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए युवाओं के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि एक तरफ पेपर लीक मामले में सभी दोषियों को न पकड़ना सरकार की नाकामी साबित हो रही है दूसरी तरफ परीक्षा को दुबारा करवाना प्रदेश सरकार अपनी कमजोरियों को छिपाने का काम कर रही है। कांग्रेस जिला वरिष्ठ उपाध्याय बसन्ती रावत ने कहा कि मोदी व धामी के नेतृत्व में जनता व युवाओं को छलने का कार्य किया जा रहा है। यूथ कांग्रेस केदारनाथ विधानसभा अध्यक्ष कर्मवीर कुंवर ने कहा कि देहरादून में युवाओं के साथ हुई लाठी चार्ज को कभी सहन नहीं किया जायेगा तथा युवाओं को आगामी नगर निकाय व लोक सभा चुनाव में प्रदेश सरकार को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राकेश नेगी ने कहा कि युवाओं पर लाठी चार्ज करवाना युवाओं के साथ छल है! इस मौके पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रीता पुष्पवान , वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेंद्र सिंह पुष्पवान, सैनिक प्रकोष्ठ महावीर सिंह नेगी, SC प्रकोष्ठ नगर अध्य्क्ष प्रदीप कुमार, कैलाश पुष्पवान, नगर अध्यक्ष / सभासद प्रदीप धर्मवान, समाजिक कार्यकर्ता नवदीप नेगी,धर्मेंद्र सिंह पुष्पवान युवा कांग्रेस, कैलाश पंवार, टेक्सी यूनियन प्रमोद नेगी, देवेंद्र राणा, मुकेश, सोनू, बॉबी, तजाबर, नवदीप सिंह, सोनदीप, प्रमोद, राजेश, लोकेश शुक्ला, अनुसूया लाल एनएसयूआई से अरविंद गुसाईं,तनुज पुरोहित मौजूद रहे।

इस मौके यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष ने कहा बीजेपी सरकार युवाओं पर अत्याचार कर रही देहरादून में युवाओं पर लाठीचार्ज बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। छात्र और युवा अपने हकों के लिए लड़े, और पुलिस द्वारा दमन किया गया जा रहा।

Next Post

अल्टो कार दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल - पहाड़ रफ्तार

पोखरी मोटर मार्ग पर कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, जबकि दो व्यक्ति घायल हुए हैं। जिनका उपचार पोखरी सीएचसी में चल रहा है। शुक्रवार को पोखरी विशालखाल मोटर मार्ग पर एक अल्टो कार UK11 4611अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुई है। जिसमें 3 लोग सवार थे, जिसमें एक व्यक्ति की […]

You May Like