लक्ष्मण नेगी
ऊखीमठ : पांच दिवसीय तल्ला नागपुर औद्योगिक विकास कृषि एवं पर्यटन महोत्सव के तीसरे दिन उत्तराखण्ड की सुप्रसिद्ध लोक गायिका पूनम सती, सौरभ मैठाणी व रिंकी नेगी के धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही जिसका दर्शकों देर ने सांय तक भरपूर लुफ्त उठाया। तल्ला नागपुर महोत्सव के आयोजन से सभी हिल स्टेशनों में रौनक लौटने लगी है तथा आगामी रविवार को खट्टी – मीठी यादों व पुरस्कार वितरण के साथ पांच दिवसीय तल्ला नागपुर महोत्सव का समापन होगा।
पांच दिवसीय तल्ला नागपुर औद्योगिक विकास कृषि एवं पर्यटन महोत्सव के तीसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार, पर्यटन विभाग व संस्कृति विभाग द्वारा संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के क्षेत्र में अनेक कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संस्कृति के संरक्षण के लिए हर वर्ग को आगे आना होगा।
कहा कि तल्ला नागपुर क्षेत्र में तीर्थाटन व पर्यटन की अपार सम्भावनाएं हैं इसलिए प्रदेश सरकार तल्ला नागपुर के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पबद्ध है। कार्तिकेय मन्दिर समिति उपाध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि इस प्रकार के मेलों के आयोजन से स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलता है। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रमेश बेजवाल ने कहा कि सहभागिता से ही क्षेत्र में फैली समस्याओं का निराकरण हो सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महोत्सव समिति अध्यक्ष प्रताप सिंह मेवाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
महोत्सव के तीसरे दिन क्षेत्र के अराध्य देव भगवान तुंगेश्वर महादेव की स्तुति से धार्मिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया तथा उत्तराखण्ड की सुप्रसिद्ध लोक गायिका पूनम सती ने बधाण की नन्दा व शिव कैलाशू रैन्दा सहित अनेक प्रस्तुतियां देकर हर दर्शक को मंत्रमुग्ध किया, सौरभ मैठाणी ने तू रैन्दी ऊंचा कैलाशों तथा रिंकी नेगी ने जय स्वामी नाथ की प्रस्तुति हर दर्शक मन मोहा, जबकि अनूप नेगी, भरत मैखुरी, शुभम डगवाल, मोन्टी मद्रवाल द्वारा संगीत पर साथ दिया गया। कार्यक्रम का संचालन महोत्सव मीडिया प्रभारी लक्ष्मण बर्त्वाल व जयवीर नेगी व वरिष्ठ पत्रकार दीपक कैन्तुरा ने सयुंक्त रूप से किया।
महोत्सव के तीसरे दिन, कृषि, उद्यान, पशुपालन व भारतीय स्टेट बैंक द्वारा काश्तकारों को अनेक जानकारियां दी गयी : इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य सुनीता बर्त्वाल, आयुष जुगराण, उपाध्यक्ष गोकुल लाल टमटा, सचिव महेन्द्र नेगी, कोषाध्यक्ष दीप राणा, पंचम सिंह नेगी, प्रधान दलेब राणा, बृजमोहन सिंह नेगी, जीतराज, सरिता राणा, देवेश्वरी देवी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मगन नेगी , भाजपा जिला महामंत्री गम्भीर बिष्ट, आगामी लोक सभा प्रत्याशी दीपेन्द्र नेगी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष त्रिलोचन भटट्, महामंत्री अर्जुन नेगी, कुवरी बर्त्वाल, अंजना रावत, शूरवीर खत्री, मनवर राणा, दलीप सजवाण, कुलदीप कुनियाल, राकेश रावत, बल्देव नेगी, जगदम्बा बेजवाल, मानवेन्द्र कुमार, सतेन्द्र रावत, गजाधर वशिष्ठ, अमित प्रदाली, चण्डी प्रसाद सेमवाल, अरविन्द नेगी, मनीष मेवाल, दुर्गा करासी, सहित महोत्सव समिति पदाधिकारी, सदस्य, जनप्रतिनिधि, स्थानीय व्यापारी , दर्जनों भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।