ऊखीमठ : शिक्षक दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया सम्मानित

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ :  मद्महेश्वर घाटी के अन्तर्गत जूनियर हाई स्कूल बुरूवा में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आंगनबाडी, प्राथमिक विद्यालय, जूनियर हाईस्कूल, महिला मंगल दल व युवक मंगल दल ने द्वारा देश भक्ति व स्थानीय संस्कृति पर आधारित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने शानदार प्रस्तुतियां दी गयी जिसका दर्शकों भरपूर आनन्द उठाया।

शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर ग्राम पंचायत बुरूवा द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज सेवियों व नौनिहालों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए प्रधान बुरूवा सरोज भटट् ने कहा कि नौनिहालों के जीवन में शिक्षा का बहुत बड़ा महत्व है तथा पूर्व राष्ट्रपति डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयन्ती शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर नौनिहालों, शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों को एक मंच पर शामिल होने का अवसर मिलता है।

विशिष्ट अतिथि वन पंचायत सरपंच माणिक लाल ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय, जूनियर हाईस्कूल व ग्राम पंचायत बुरूवा के सयुंक्त तत्वावधान में पहली बार शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया है तथा भविष्य में सभी राष्ट्रीय पर्वों को धूमधाम से मनाने की सामूहिक पहल की जायेगी। उन्होंने प्रधान सरोज भटट् के प्रयासों की भूरि – भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी बदौलत आज विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को उचित सम्मान मिला है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम लाल आर्य ने पूर्व राष्ट्रपति डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन चरित्र पर विस्तृत प्रकाश डाला! कार्यक्रम में प्रधान सरोज भटट् के अथक प्रयासों से मद्महेश्वर घाटी बुरूवा निवासी व जी आई सी बग्याली एकेश्वर पौड़ी गढ़वाल में में एल टी गणित सहायक अध्यापक मुकेश सिंह धिरवाण सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज सेवियों को सम्मान पत्र,स्मृति चिन्ह् व नौनिहालों को लेखन सामाग्री देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में आंगनबाड़ी, प्राथमिक विद्यालय, जूनियर हाईस्कूल के नौनिहालों व महिला, मंगल, युवक मंगल दलों के द्वारा राष्ट्र भक्ति व गढ़वाल की संस्कृति पर आधारित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई जिनका दर्शकों ने भरपूर आनन्द उठाया। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता राकेश धिरवाण ने किया। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य रामकृष्ण रावत, मद्महेश्वर घाटी विकास मंच पूर्व अध्यक्ष मदन भटट्,पूर्व विमला देवी, प्रधानाध्यापक सुलोचना रावत, प्रेम सिंह रावत, कमला कुवर, लक्ष्मी रावत, कुन्ती भटट्, पूर्व सरपंच विनोद बुरियाल, युवक मंगल दल अध्यक्ष रघुवीर सिंह नेगी, महिला मंगल दल अध्यक्ष चन्द्रकला देवी, कलम सिंह चौहान, योगेन्द्र भटट्, राय सिंह भटट्, चन्द्रमा देवी, कुवरी देवी, जगदीश भटट्, चैत सिंह धिरवाण, बीरेन्द्र सिंह धिरवाण सहित सैकड़ों ग्रामीण व नौनिहाल मौजूद रहे।

Next Post

ऊखीमठ : मां राजराजेश्वरी व वाणासुर महाराज का लमगौण्डी पहुंचने पर पुष्प अक्षत्रों से भव्य स्वागत, उमड़ पड़ा जनसैलाब

ऊखीमठ : विश्वनाथ नगरी गुप्तकाशी के निकटवर्ती ग्राम पंचायत लमगौण्डी ( शोणितपुर) के ग्रामीणों की अराध्य देवी भगवती राज राजेश्वरी एवं वाणासुर महाराज की 26 वर्षों बाद आयोजित 17 दिवसीय दिवारा अन्तिम रात्रि प्रवास के लिए अपने तपस्थली मनकामेश्वर महादेव मन्दिर लमगौण्डी पहुंच गयी है। बुधवार को हवन व विशाल […]

You May Like