लक्ष्मण नेगी
ऊखीमठ : सेवा इंटरनेशनल द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग के सुदूरवर्ती क्षेत्र मनसूना में सेवा आरोग्यम परियोजना के अंतर्गत एक बहु विशेषज्ञता स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 180 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर में 52 रोगियों का नेत्र जांच, 47 रोगियों का दंत परीक्षण,58 रोगियों का स्त्री रोग परीक्षण, 23 सामान्य रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
शिविर में डा० दीपक,डा० दिव्या, डॉo आशीष, डाo सिधार्थ डिमरी, डाo हनुमंत ने स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
स्वास्थ्य शिविर मे रक्त चाप जाँच,मधुमेह जाँच, बी एम आई परीक्षण, गर्भवती महिलाओं की जाँच भी स्वास्थ्य शिविर मे की गई।स्वास्थ्य शिविर मे सेवा इंटरनेशनल के अजय रावत,सरिता, प्रियंका,राहुल रावत, आशीष सिंह, सपना, आदि ने सहयोग किया।परियोजना प्रभारी प्रदीप नेगी ने बताया कि स्वास्थ्य शिविरों की इस श्रृंखला में कल 2जनवरी को मक्कु मठ में शिविरों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आपदा के बाद सेवा इंटरनेशनल द्वारा केदारघाटी के विभिन्न स्थानों पर शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरन्तर कार्य किये जा रहे हैं जिसका लाभ जनमानस को मिल रहा है।