लक्ष्मण नेगी
ऊखीमठ : केदारनाथ उपचुनाव में प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस नेता और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत औऱ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गौदियाल ने आज संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित किया।
अपने संबोधन में गणेश गौदियाल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार आचार संहिता का खुला उल्लंघन कर रही है । वो दिल्ली ,देहरादून जैसे शहरों में काम कर रहे केदारनाथ के वोटरों को लालच देकर केदारनाथ ला रही है औऱ भाजपा के पक्ष वोट देने का दबाव बना रही है । जो कि आचार संहिता का खुला उल्लंघन है । उन्होंने कहा कि आज गुप्तकाशी में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रवासियों को वोट देने से रोक रहे हैं । उन्होंने कहा कि केदारनाथ की जनता को बरगला रहे हैं । उन्होने स्पष्ट करते हुए कहा कि हमने प्रवासी वोटर से कहा है कि केदारनाथ की जनता से सरकार का फीडबैक लेकर ही वोट करें ।
उन्होंने कहा कि आज पुष्कर सिंह धामी ने मंच से कहा कि भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल उनके पास कई बार आती रहीं है । और केदारनाथ के विकास कार्यों की घोषणाओं के लिए कहती रहती हैं । गणेश गौदियाल ने प्रशन उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को ये जवाब देना चाहिए कि क्या कभी अंकिता भण्डारी से जुड़े मामले में भी वो उनसे मिलने आई । क्या कभी उन्होंने ये कहा की उस वी आई पी को जल्दी गिरफ्तार करो जिसकी वजह से अंकिता की हत्या हुई । क्या कभी उन्होने अपनी पार्टी के उन नेताओं के बारे में कुछ कहा जो नाबालिग लड़कियों के हत्या और बालात्कार के आरोपी हैं। वो तो भाजपा की महिला मोर्चे की प्रदेश अध्यक्ष हैं फिर उन्होंने ये सारे सवाल क्यों नही उठाए।
उन्होंने कहा कि भाजपाई सनातनी होने का ढोंग मात्र करते है । कल रात कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा की शराब ले जा रही गाडियों को पकड़ा । उन्होंने कहा एक महिला प्रत्याशी होते हुए भी वो दूसरे के बच्चों को शराब कैसे पिला सकती है । उन्होने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि आज और कल की रात उन्हें सतर्क रह कर पहरेदारी करनी है जिससे कोई भी उनके गाँवों शराब बांटने की कु चेष्टा ना कर सके ।
वही पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व सी एम हरीश रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री लगातार झूठ बोल रहे हैं। भाजपा को पहले ही झूठ बोलने में महारत हासिल है । और ऐसा ही एक झूठ मुख्यमंत्री लगातार बोल रहें कि मनोज रावत ने अपने विधायक रहते हुए 6 करोड़ विधायक निधी खर्च नहीं कर पाए जो लैप्स हो गई । ये बात सरासर झूठ है । उन्होने प्रमाण देते हुए कहा कि विधायक रहते हुए उन्होने शत प्रतिशत विधायक निधी खर्च की है सी डी ओ दफ्तर के आंकड़ों से अपनी बात को उन्होने प्रमाणित किया ।
उन्होंने कहा कि इस समय सारी सरकारी मशीनरी केदारनाथ विधानसभा में चुनावों को प्रभावित करने के लिए लगी हुई है । इसमें केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारी शामिल हैं । इसके अलावा खुद को मंदिरों के ट्रस्टों के लोग पैसे से वोट खरीदने यहाँ पहुँचे हुए है। और इस सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग की शिकायत वो चुनाव आयोग से करेंगे ।
उन्होंने आरोप लगाया कि केदारनाथ के गर्भ गृह से सोना पीतल में बदल गया और चांदी को बेच दिया गया है । 230 किलो सोना 23 किलो सोने में तब्दील कर दिया गया । उन्होने कहा धामी सरकार चार धाम यात्रा को आउटसोर्स करने जा रही है । उन्होने स्पष्ट करते हुए कहा कि एक गुजराती कंपनी को चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन का काम दिया गया और उसके लिए यात्रा बाधित की गई । उन्होने कहा कि मास्टर प्लान का जो काम किया जा रहा है वो सारी कंपनियाँ एक विशेष राज्य की हैं । उन्होने कहा जैसे कांग्रेस ने देवस्थानम् बोर्ड के खिलाफ सड़को पर लड़ी थी ठीक वैसे ही हम इन मुद्दों पर भी लडेंगे ।
प्रेस वार्ता के दौरान केदारनाथ विधानसभा के प्रभारी और प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी ,जिला अध्यक्ष कुंवर सजवाण,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौविंद सिंह कुंजवाल आदि मौजूद रहे ।