लक्ष्मण नेगी
ऊखीमठ : केदारनाथ धाम सहित अन्य तीर्थ धामों में तृतीय चरण की यात्रा को सुगम व सुव्यवस्थित तरीके से संचालित करने के उद्देश्य से गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में जन संवाद बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधियों, तीर्थ पुरोहित समाज, व्यापारियों व ग्रामीणों द्वारा भविष्य में सभी धामों की यात्रा को बेहतरीन तरीके संचालित करने के लिए अनेक सुझाव दिये गए।
ब्लॉक सभागार में आयोजित जन संवाद बैठक को सम्बोधित करते हुए गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने कहा कि केदारनाथ धाम सहित अन्य धामों में तृतीय चरण की यात्रा को बेहतरीन तरीके से संचालित करने के लिए सामूहिक पहल होनी चाहिए तभी देवभूमि उत्तराखंड आने वाला तीर्थ यात्री अथिति देवों भव: का सुखद सन्देश देवभूमि उत्तराखंड से लेकर जायेगा। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की चार धाम यात्रा धार्मिकता के साथ स्वरोजगार से जुड़ी है इसलिए भविष्य में चारों धामों की तीर्थ यात्रा को सौहार्दपूर्ण संचालित करने की सामूहिक पहल की जायेगी। गढ़वाल आयुक्त ने कहा कि जनप्रतिनिधियों, तीर्थ पुरोहित व स्थानीय जनता के सहयोग से चारों धामों की यात्रा को सुगम व सुव्यवस्थित तरीके से संचालित किया जा सकता है। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जन संवाद बैठक में दर्ज सभी शिकायतों को शीध्र निस्तारण करना सुनिश्चित करें तथा शिकायत निस्तारण की एक प्रति शिकायतकर्ता को भी पहुंचने चाहिए। पुलिस आईजी गढ़वाल कर्ण सिंह ने कहा कि चारों धामों की यात्रा को सुव्यवस्थित तरीके से संचालित करने के लिए पुलिस मुस्तैद है तथा जनता द्वारा दर्ज शिकायतों पर शीध्र अमल करना पुलिस प्रशासन का पहला कर्तव्य है। जिलाधिकारी डा0 सौरभ गहरवार ने कहा कि जन संवाद बैठक में मिली शिकायतों का संज्ञान लेते हुए तृतीय चरण की यात्रा को सुगम तरीके से संचालित करने की सामूहिक पहल होगी। पुलिस अधीक्षक विशाखा भद्राणे ने कहा कि यात्रा मार्गों पर आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए आपरेशन मर्यादा चलाई जा रही है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी ने कहा कि प्रशासन व जनता के सहयोग से तृतीय चरण की यात्रा का संचालन बेहतरीन तरीके से हो सकता है। क्षेत्र पंचायत प्रमुख श्वेता पाण्डेय ने कहा कि केदारनाथ सहित सभी तीर्थों की यात्रा के संचालन में जनप्रतिनिधियों, तीर्थ पुरोहित समाज, जनप्रतिनिधियों व विभिन्न सामाजिक संगठनों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। जन संवाद बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार ने केदारनाथ यात्रा शुरू होने से पूर्व टैन्ट कालोनियों में शौचालय बनाने, गुप्तकाशी में जिला स्तरीय उप चिकित्सालय बनाने, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ऊखीमठ का उच्चीकरण करने, गुरिल्ला संगठन जिलाध्यक्ष बसन्ती रावत ने क्षेत्र में अघोषित विधुत कटौती होने, पिगलापानी – ऊखीमठ पेयजल योजना का पुर्नगठन करने तथा क्षेत्र में बंदरों का आतंक होने, प्रधान मक्कू विजयपाल नेगी ने तुंगनाथ धाम को विधुत, संचार सेवा से जोड़ने तथा तुंगनाथ महोत्सव को जिला स्तरीय घोषित करने, प्रधान संगठन ब्लॉक संरक्षक सन्दीप पुष्वाण ने गौरीकुण्ड – केदारनाथ पैदल मार्ग पर सूचना केन्द्र खोलने, प्रहलाद पुष्वाण ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्षतिग्रस्त पुस्तो का निर्माण करने, पूर्व क्षेत्र पचायत सदस्य नन्दन सिंह रावत ने केदारनाथ के कपाट खुलने से दो माह पूर्व यात्रा बैठक करने, प्रधान योगेन्द्र नेगी ने जी आई सी दैडा़ के निचले हिस्से भू-धंसाव होने, तीर्थ पुरोहित अंकित सेमवाल ने यात्रा मार्गों पर अपराधिक गतिविधियों व सोशल मीडिया पर भ्रमित खबर फैलाने वाले पर अंकुश लगाने, व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भटट् ने कुण्ड + चोपता नेशनल हाईवे पर जैबरी में भू-धंसाव रोकने तथा त्रिदिवसीय मदमहेश्वर मेले को राज्य स्तरीय घोषित करने सहित विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों द्वारा अनेक शिकायतें व सुझाव रखे गये! जन संवाद बैठक का संचालन खण्ड विकास अधिकारी सूर्य प्रकाश शाह ने किया।
इस मौके पर कनिष्ठ प्रमुख शैलेन्द्र कोटवाल, प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा, पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष आनन्द सिंह रावत, सी डी ओ जी एस खाती, उपजिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला, प्रधान हेमलता पन्त, पिंकी देवी, बिक्रम सिंह नेगी, प्रताप सिंह राणा, भाजपा ऊखीमठ मण्डल महामंत्री दलवीर नेगी, मोहन सिंह राणा, डा0 अंजनेश पंवार, कुलदीप रावत, महेश बर्त्वाल, प्रमोद नेगी, बलवीर राणा, राकेश रावत, दिलवर सिंह नेगी सहित विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि, व्यापारी, तीर्थ पुरोहित व ग्रामीण मौजूद रहे।