ऊखीमठ : श्रीमद्भागवत के दशम स्कन्द में भगवान श्रीकृष्ण की जीवन लीलाओं को बताया

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ :  तुंगनाथ घाटी की ग्राम पंचायत करोखी के दुर्गा नगर ( रोडू ) में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ के आयोजन से तुंगनाथ घाटी का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।

सात दिवसीय श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ में प्रति दिन विभिन्न गांवों के सैकड़ों श्रद्धालु कथा श्रवण कर धर्म की गंगा में डुबकी लगा रहे हैं। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भटट् के पैतृक गांव करोखी दुर्गा नगर में स्व0 कस्तूरी देवी, वैद्य स्व0 चैत राम भटट्, स्व0 सरस्वती देवी, स्व0 रामेश्वर प्रसाद भटट् की पुण्य स्मृति में परिजनों द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन कथावाचक डा0 रमेश चन्द्र मैठाणी ने कहा कि श्रीमद्भागवत पुराणों का सार है इसलिए श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ के श्रवण करने से मनुष्य को लौकिक व पारलौकिक दोनों उद्देश्यों की समान रूप से पूर्ति होती है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत के दशम स्कन्द में भगवान श्रीकृष्ण की अनेक जीवन लीलाओं का विस्तृत से वर्णन किया गया है इसलिए दशम स्कन्द को श्रीमद्भागवत का ह्रदय कहा गया है।

उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत के दशम स्कन्द में 90 अध्यायों में भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं का वर्णन किया गया है। कथावाचक डा0 रमेश चन्द्र मैठाणी ने कहा कि जो मनुष्य काम, क्रोध, लोभ, मोह, अंहकार का त्याग कर श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करता है उसे मनुष्य को स्वर्ग की प्राप्ति होती है। सात दिवसीय श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ में भानु सेमवाल व अंकित केमनी द्वारा संगीत पर साथ दिया जा रहा है जबकि श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ में आचार्य दिनेश चन्द्र मैठाणी,सुरेन्द्र प्रसाद मैठाणी, अखिलेश चन्द्र मैठाणी, गुंजन प्रसाद भटट्, रमेश चन्द्र डिमरी व गुणानन्द भटट् की वेद ऋचाओं से तुंगनाथ घाटी का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है! श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ में केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत, भाजपा प्रदेश महामंत्री, आदित्य कोठारी, उर्मिला कोठारी, भाजपा रूद्रप्रयाग जिला प्रभारी ऋषि कनवाल, सह प्रभारी, रघुवीर बिष्ट, पूर्व राज्य मंत्री बीना बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा, कार्तिकेय मन्दिर समिति उपाध्यक्ष बिक्रम नेगी,वरिष्ठ भाजपा नेत्री शकुन्तला जगवाण,प्रधान संगठन संरक्षक सन्दीप पुष्वाण, प्रधान कविल्ठा अरविन्द राणा, स्यासू राकेश रावत, पी जी कालेज अगस्तमुनि छात्र संघ अध्यक्ष गौरव भटट् ने भी कथा श्रवण कर विश्व समृद्धि की कामना की! इस मौके पर पूर्व चीफ फार्मसस्टि विशाम्बर दत्त भटट्, देवी प्रसाद भटट्, मोहन प्रसाद भटट्, उतिमानन्द भटट्, राजेन्द्र प्रसाद भटट्, मित्रानन्द भटट् मगनानन्द भटट्, सदानन्द भटट्, विष्णुदत्त नौटियाल, दीपक भटट्, गंगाधर भटट् , आशीष भटट्, खीमानन्द भटट्, अभिनव भटट्, अमित भटट् , योगेश पन्त, मायाराम कोठारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य उषा भटट्,शान्ता,सीता देवी, रेखा देवी सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

Next Post

गौचर : गांधी व शास्त्री जी की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि

केएस असवाल गौचर : गांधी व शास्त्री जी की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस पूरे जनपद में श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सभी शासकीय भवनों कार्यालयों एवं संस्थानों में राष्ट्रीय […]

You May Like