ऊखीमठ : जीआईसी मक्कूमठ में महत्वपूर्ण विषयों के अध्यापकों के पद रिक्त होने से छात्रों का भविष्य अंधकार में, प्रधान ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : पंच केदारों में तृतीय केदार के नाम से विश्व विख्यात भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ के आंचल में विराजमान जीआईसी मक्कू में महत्वपूर्ण विषयों के पद रिक्त होने पर प्रधान विजयपाल नेगी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर विद्यालय में रिक्त पदों की भरपाई की मांग की है। विद्यालय में तैनात तीन प्रवक्ताओं के सेवानिवृत्त होने तथा तीन प्रवक्ताओं का स्थानान्तरण होने से विद्यालय में अध्ययनरत नौनिहालों का पठन – पाठन बाधित होना स्वाभाविक ही है। 165 छात्र – छात्राओं वाले जीआईसी मक्कू को वर्ष 1995 में हाई स्कूल व वर्ष 1998 में इन्टर का दर्जा मिला था। जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन का हवाला देते हुए प्रधान मक्कू विजयपाल नेगी ने बताया कि विद्यालय में तैनात हिंदी , राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र के प्रवक्ताओं के सेवानिवृत्त होने तथा भौतिक विज्ञान ,अंग्रेजी प्रवक्ताओं तथा सहायक अध्यापक व्यायाम का स्थानान्तरण स्थानांतरण होने से नौनिहालों का पठन – पाठन बाधित होना स्वाभाविक ही है। उनका कहना है कि एक तरफ प्रदेश सरकार व शिक्षा निदेशालय नौनिहालों को शिक्षा के साथ – साथ खेल- कूदों , योगासन सहित अन्य शारीरिक गतिविधियां अनिवार्य मान रही है दूसरी तरफ व्यायाम शिक्षक का भी स्थानांतरण कर नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उनका कहना है कि दुर्गम क्षेत्र में इतने रिक्त पद खाली होना उस विद्यालय में पढ रहे गरीब छात्रों के भविष्य के साथ कुठाराघात है। शिक्षा विभाग के अंतर्गत नयी नयी तबादला नीतियां तो बन जाती हैं, मगर दुर्गम से सुगम की ओर तत्काल लागू भी हो जाती है। लेकिन सुगम से दुर्गम की ओर जाना कोई पसंद नहीं करता है। प्रधान विजयपाल नेगी का कहना है कि उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होता है तो उसमें मैरिट लिस्ट में स्थान पाने वाले छात्रों में दुर्गम क्षेत्र के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र ही शामिल होते हैं मगर फिर भी सीमांत क्षेत्रों के नौनिहालों के भविष्य के साथ शिक्षा विभाग खिलवाड़ कर रहा है। प्रधान पावजगपुडा अरविन्द रावत , पीटीए अध्यक्ष जीतना भण्डारी, हर्षवर्धन मैठाणी का कहना है कि यदि समय रहते विद्यालय में रिक्त पदों पर भरपाई नहीं की गयी तो अभिभावकों व क्षेत्रीय जनता आंदोलित होने के लिए बाध्य होंगी।

Next Post

महाजनसंपर्क अभियान : केन्द्र सरकार ने नौ साल में प्रदेश में किए अभूतपूर्व कार्य

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : महा जनसंपर्क अभियान के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जनपद के सभी 9 मंडलों में प्रत्येक बूथ पर घर-घर जाकर पत्रक वितरण किए। तथा केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों के समर्थन में 90 90 90 20 24 फोन नंबर पर […]

You May Like