ऊखीमठ : केदारघाटी में मलबे में दबने से चार लोगों की मौत

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ : जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि आज शुक्रवार को समय 1:20 am पर अत्यधिक बारिश के कारण फाटा हेलीपैड के समीप खाट गदेरे के पास 4 लोगों की मलवे में दबे होने की सूचना प्राप्त हुई है सूचना प्राप्त होते ही घटना स्थल के लिए राहत एवं बचाव कार्य हेतु रेस्क्यू टीम को भेज दिया गया जिनके द्वारा मोके पर पहुंच कर मलवे में दबे हुए लोगों को निकालने का कार्य किया गया।

उन्होंने अवगत कराया कि मलवे में दबे लोगों को रेस्क्यू टीम द्वारा निकाल लिया गया है जो मृतक पाये गये हैं। सभी लोग नेपाल के हैं, जिनमें तुल बहादुर,पूरना नेपाली, किशना परिहार एवं दीपक बुरा शामिल है। जिनके शव को डीडीआर एफ की टीम द्बारा रूद्रप्रयाग लाया जा रहा है। रेस्क्यू टीम में एसडीआरएफ पुलिस एवं डीडीआर एफ के जवान शामिल थे।

Next Post

चमोली : बादल फटने से भारी तबाही, 40 मीटर सड़क बही, अलग - थलग पड़े वाण और कुलिंग गांव की 3 हजार की आबादी, पैदल मार्ग खोलने की मांग

बादल फटने से भारी तबाही, 40 मीटर बही सड़क, अलग – थलग पड़े वाण और कुलिंग गांव की 3 हजार की आबादी थराली-वाण नंदा देवी राजजात मार्ग किमी 37 में नेस्तनाबूत 5 गांव की पेयजल लाइन तबाह, पानी का संकट ब्रह्मताल के निचले हिस्से में फटा बादल चमोली / वाण […]

You May Like