
लक्ष्मण नेगी
ऊखीमठ : केदारघाटी का प्रथम गांव तोषी आजादी के बाद पहली बार यातायात से जुड़ने जा रहा है । राज्य योजना के अन्तर्गत त्रियुगीनारायण – तोषी 7 किमी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है तथा मोटर मार्ग के प्रथम चरण का 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, एक माह के अन्तर्गत मोटर मार्ग के प्रथम चरण का कार्य पूर्ण होने का अनुमान लगाया जा रहा है। तोषी गांव के पहली बार यातायात से जुड़ने से ग्रामीणों मे भारी उत्साह बना हुआ है। तोषी गांव के पहली बार यातायात से जुड़ने गांव मे पर्यटन गतिविधियों के साथ स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलने के साथ तोषी गांव से हिमालयी भूभाग मे जाने वाले पैदल ट्रैकों को भी पर्यटन मानचित्र पर विशिष्ट पहचान मिलेगी । बता दे कि केदार घाटी के 45 परिवारों व 220 जनसंख्या वाले प्रथम गांव तोषी को यातायात से जोड़ने के लिए राज्य योजना के अन्तर्गत स्वीकृत त्रियुगीनारायण – तोषी 7 किमी मोटर मार्ग के प्रथम चरण का निर्माण कार्य विगत 6 माह पूर्व शुरू किया गया था । इन दिनो निर्माणाधीन मोटर मार्ग का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है तथा मोटर मार्ग का निर्माण कार्य लगभग 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। मोटर मार्ग के तोषी गांव के निकट पहुंचने से ग्रामीणों में भारी उत्साह बना हुआ है। जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत तोषी के प्रशासक जगत सिंह रावत ने बताया कि निर्माणाधीन मोटर मार्ग का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है तथा एक माह के अन्तर्गत तोषी गांव तक मोटर मार्ग पहुंचने की सम्भावना बनी हुई है। ग्रामीण गीता राम सेमवाल ने बताया तोषी गांव के यातायात से जुड़ने से गांव मे तीर्थाटन, पर्यटन गतिविधियों के साथ स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा तथा ग्रामीणों के साथ जी आई सी त्रियुगीनारायण मे अध्यनरत नौनिहालों को आवाजाही करनी मे सुविधा मिलेगी। निवर्तमान उपप्रधान दिनेश चन्द्र सेमवाल ने बताया कि तोषी गांव के यातायात से जुड़ने से तोषी – वासुकीताल- केदारनाथ, तोषी – खतलिंग पैदल ट्रैकों को पर्यटन मानचित्र पर विशिष्ट पहचान मिलेगी तथा तोषी गांव से लगभग 25 किमी दूर मयाली बुग्यालों के मध्य विराजमान जगदेई माता का तीर्थ तीर्थाटन के रूप मे विकसित होगा । महिला मंगल दल अध्यक्ष ऊषा देवी का कहना है कि गांव के यातायात से जुड़ने के बाद तोषी गांव पहुंचने वाले सैलानी खतलिंग व मयाली बुग्यालों के आंचल में फैली खूबसूरती से भी रूबरू होंगे। ग्रामीण भगत सिंह रावत, कमल सिंह रावत, मदन मोहन सेमवाल ने बताया कि तोषी गांव के आजादी के बाद पहली बार यातायात से जुड़ने से ग्रामीणों मे भारी उत्साह बना हुआ है।
सोन नदी पर बनने वाले पुल की डी पी आर शासन में लंबित
ऊखीमठ : त्रियुगीनारायण – तोषी निर्माणाधीन मोटर मार्ग पर सोन नदी पर बनने वाले पुल की डी पी आर लम्बे समय से शासन मे लम्बित है । विभागीय स्तर से पुल निर्माण के लिए दो करोड़ 25 लाख रुपए की डी पी आर बनाकर शासन को भेजी गयी थी मगर शासन स्तर से अभी पुल निर्माण की डी पी आर को हरी झंडी नही मिल पायी है। यदि मोटर मार्ग निर्माण के साथ पुल निर्माण की स्वीकृति नही मिलती है तो बरसात के समय सोन नदी के जल स्तर मे भारी वृद्धि होने से ग्रामीणों की आवाजाही पूर्णतया प्रभावित हो सकती है।