लक्ष्मण नेगी
ऊखीमठ : पांच दिवसीय तल्ला नागपुर औद्योगिक विकास कृषि एवं पर्यटन महोत्सव के चौथे लोक गायिका सीमा गुसांईं, जगदीश नैथवाल, मीना बिष्ट व हास्य कलाकार सुरेन्द्र कमाण्डर के धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही, जिसका दर्शकों देर ने सांय तक भरपूर लुफ्त उठाया। पांच दिवसीय तल्ला नागपुर महोत्सव के समापन अवसर पर गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
पांच दिवसीय तल्ला नागपुर औद्योगिक विकास कृषि एवं पर्यटन महोत्सव के चौथे दिन शिरकत करते रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी ने कहा कि परम्पराएं घटती व बढ़ती है जबकि संस्कृति समान रहती है इसलिए संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए प्रदेश सरकार भरसक प्रयास कर रहीं है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में फैली हर समस्या के निराकरण के लिए सामूहिक पहल की जायेगी। जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने कहा कि तल्ला नागपुर की पावन भूभाग में पर्दापण करने से मन को बड़ा सुकून मिलता है, क्योंकि प्रकृति ने इस भूभाग को अपने वैभवों का भरपूर दुलार दिया है।
उन्होंने मेला स्थल चांदधार में भविष्य में कई लाखों रुपये की लागत से होने वाले निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी किया। गढ़वाल मण्डल विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष पंकज भट्ट ने कहा कि इस प्रकार के मेलों के आयोजन से क्षेत्र को नई पहचान मिलती है तथा स्थानीय कलाकारों को उचित मंच मिलता है।
कार्यक्रम में महोत्सव समिति अध्यक्ष प्रताप सिंह मेवाल, जिला पंचायत सदस्य सुनीता बर्त्वाल, तुंगेश्वर मन्दिर समिति अध्यक्ष मानवेन्द्र बर्त्वाल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष त्रिलोचन भटट् ने भी अपने विचार रखे! महोत्सव के चौथे दिन क्षेत्र के अराध्य देव भगवान तुंगेश्वर महादेव की स्तुति से धार्मिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया तथा लोक गायिका सीमा गुसाई, जगदीश नैथवाल, मीना बिष्ट व हास्य कलाकार सुरेन्द्र कमाण्डर ने अनेक धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जिनका दर्शकों ने देर सांय तक भरपूर आनन्द उठाया सभी धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अनूप नेगी, भरत मैखुरी, शुभम डगवाल, मोन्टी मद्रवाल द्वारा संगीत पर साथ दिया गया! कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी लक्ष्मण सिंह बर्त्वाल व जगवीर नेगी ने सयुंक्त रूप से किया! इस मौके पर उपाध्यक्ष गोकुल लाल टमटा, सचिव महेन्द्र नेगी, कोषाध्यक्ष दीप राणा, पंचम सिंह नेगी, प्रधान बृजमोहन सिंह नेगी, जीतराज, सरिता राणा, गीता देवी, अंजना देवी, दुर्गा करासी, क्षेत्र पंचायत सदस्य जखोली भूपेन्द्र भण्डारी, घिमतोली अर्जुन नेगी, भाजपा महिला मोर्चा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष पार्वती गोस्वामी, नीरज नेगी, सतवीर जग्गी, आगामी लोक सभा प्रत्याशी दीपेन्द्र नेगी, शूरवीर खत्री, दलीप सजवाण, कुलदीप कुनियाल, गजाधर वशिष्ठ, अमित प्रदाली, अरविन्द नेगी, मनीष मेवाल, दुर्गा करासी, सहित महोत्सव समिति पदाधिकारी, सदस्य, जनप्रतिनिधि, स्थानीय व्यापारी व कई सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।