ऊखीमठ : मंदाकिनी शरदोत्सव में लोक गायिका आरती गुसांईं ने बांधा समां

Team PahadRaftar

केदारघाटी से हरीश गुसाईं व लक्ष्मण सिंह नेगी

ऊखीमठ : पांच दिवसीय मन्दाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेले के पांचवें दिन का शुभारम्भ पूर्व जिपंअ चण्डी प्रसाद भट्ट, जिपंस विनोद राणा, व्यापार संघ के प्रदेश संगठन मंत्री शत्रुघ्न नेगी, प्राशिसं के जिलाध्यक्ष विक्रम झिंक्वाण, मेला अध्यक्ष अरूणा बेंजवाल, पूर्व प्रधानाचार्य सूरजपाल गुसाईं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

जनता को सम्बोधित करते हुए पूर्व जिपंअ चण्डीप्रसाद भट्ट ने कहा कि मेले हमारी पौराणिक संस्कृति है इनके संरक्षण एवं सम्वर्द्धन के लिए सामूहिक पहल होनी चाहिए। जिपंस विनोद राणा ने कहा कि इस प्रकार के मेले के आयोजनों से ग्रामीणों में सौहार्द बना रहता है। व्यापार संघ के प्रदेश संगठन मंत्री शत्रुघ्न नेगी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से स्थानीय कलाकारों एवं नौनिहालों को उचित मंच मिलता है। प्राशिसं के अध्यक्ष विक्रम झिंक्वाण एवं पूर्व प्रधानाचार्य सूरजपाल गुसाईं ने कहा कि मन्दाकिनी शरदोत्सव आज भव्य रूप ले चुका है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही नपं अध्यक्ष अरूणा बेंजवाल ने कहा कि पांच दिवसीय मन्दाकिनी शरदोत्सव आम जनता की सहभागिता से निर्विघ्न सम्पन्न होने जा रहा है।

मेला संयोजक विक्रम नेगी ने आगन्तुकों का स्वागत करते हुए आम जनमानस का आभार व्यक्त किया। जबकि संचालन गंगाराम सकलानी ने किया। मन्दाकिनी शरदोत्सव के पांचवें दिन तल्ला नागपुर की उभरती हुई लोकगायिका आरती गुसाईं, स्थानीय कलाकारों व विभिन्न विद्यालयों के नौनिहालों की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष हर्षवर्धन बेंजवाल, पृथ्वीपाल रावत, रमेश बेंजवाल, रागनी नेगी, भूपेन्द्र राणा, राजेन्द्र भण्डारी, श्रीनन्द जमलोकी, बलबीर लाल, दलवीर सिंह नेगी, गजपाल रावत, नरेन्द्र रौथाण, गिरीश बेंजवाल, ललिता रौतेला, विनीता रौतेला, कुसुम भट्ट, सुशील भट्ट, दिनेश भट्ट, शशिधर सेमवाल, ओमप्रकाश बेंजवाल, सहित बड़ी संख्या में मेलार्थी रहे।

Next Post

जोशीमठ : दीपावली पर गौ माता की पूजा कर खिलाया पकवान

जोशीमठ : दीपावली पर पहाड़ों में “गौ पीनी” गौ वंश पूजन की धूम संजय कुंवर जोशीमठ : सूबे के अंतिम छोर पर बसे सीमांत नगर जोशीमठ में दीपावली पर्व को लेकर भारी उत्साह नजर आ रहा है। नगर क्षेत्र में जहां लोग आतिशबाजी मिठाईयां के साथ अपने घरों को बिजली […]

You May Like