ऊखीमठ : डॉ.जैक्स वीन नेशनल स्कूल में लोक-संस्कृति एवं बसंत पर्व फूलदेई धूमधाम से मनाया गया

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : चैत्र मास की संक्रांति के पावन अवसर पर जीवन निर्माण एजुकेशन सोसाइटी गुप्तकाशी द्वारा संचालित डॉ0 जैक्स वीन नेशनल स्कूल में लोक-संस्कृति एवं खुशी का प्रतीक बालपर्व फूलदेई त्योहार धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय प्रागंण में कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए विद्यालय के संस्थापक व चेयरमैन लखपत सिंह राणा ने फूलदेई पर्व की महत्ता को बताते हुए कहा कि अपने राज्य उत्तराखण्ड में चैत्र महीने की संक्रांति से इस पर्व को मनाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। सुबह होते ही पहाड़ के हर गांव में बच्चे रिंगाल से बनी टोकरी में फ्योंली के पीले सुन्दर फूल लेकर पूरे गांव के हर घर की देहरी पर गीत गाते हुए इन फूलों को डालते हैं। उन्होंने कहा कि फूलदेई बच्चों को प्रकृति प्रेम और सामाजिक चिंतन की शिक्षा बचपन में ही देने का पर्व है।
विद्यालय प्रागंण में आयोजित इस बालपर्व फूलदेई त्योहार का सभी छात्र छात्राएं सुन्दर पीली फ्योंली एवं बुरांस के फूलों से भरी फूलकंडियों के साथ एकत्रित हुए। छात्रों की कुछ टोलियों द्वारा घोगा माता की डोलियां भी लायी गई। गाजे बाजों के साथ घोगा माता की डोलियों द्वारा सुन्दर नृत्य किया गया एवं छात्र-छात्राओं व अध्यापक-अध्यापिकाओं द्वारा विभिन्न गीतों के साथ डोलियों पर पुष्प वर्षा की गई।

विद्यालय के संस्थापक लखपत सिंह राणा एवं वरिष्ठ शिक्षक चन्द्रशेखर नौटियाल द्वारा भी घोगा माता की डोली को अपने कंधों पर रखकर नचाया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्थापक व स्वीप रुद्रप्रयाग के जनपदीय आइकन द्वारा सामान्य लोकसभा चुनाव 2024 के मध्य नजर सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं एवं कर्मचारियों को मतदाता शपथ भी दिलाई गई।

इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य रामकृष्ण गोस्वामी, चन्द्रशेखर नौटियाल, प्रदीप बिष्ट, मनीष डिमरी, पंकज पंवार, राहुल राणा, विनोद गैरोला, ज्योति असवाल, कविता दुमागा, संध्या भट्ट, रिचा सेमवाल, कविता भट्ट, संगीता दानू, पूजा विष्ट, सुमन शुक्ला, संगीता जमलोकी, अर्चना देवी, पूनम बर्तवाल, राखी चौहान, वीणा चौहान, ज्योति देवशाली, कविता गोस्वामी, रविन्द्र सिंह नेगी सहित विद्यालय के सभी छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

Next Post

जोशीमठ रेड जोन से विभागीय परिसंपत्तियों को शिफ्ट करने के लिए शीघ्र सर्वे करें विभाग : डीएम

जोशीमठ रेड जोन से विभागीय परिसंपत्तियों को शिफ्ट करने के लिए शीघ्र सर्वे करें विभाग : डीएम संजय कुंवर जोशीमठ : जोशीमठ में आपदा जोखिम न्यूनीकरण से संबंधित पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। जिलाधिकारी ने निर्देशित कि जोशीमठ […]

You May Like