लक्ष्मण नेगी
ऊखीमठ : मदमहेश्वर घाटी की सीमान्त ग्राम पंचायत गौण्डार गाँव के बनातोली में मधु गंगा नदी पर बना पुल मूसलाधार बारिश व नदी के उफान में आने के कारण नदी में समा गया है। पुल के नदी में समाने के कारण मदमहेश्वर धाम सहित यात्रा पडा़वो का सम्पर्क गौण्डार गाँव से कट गया है तथा मदमहेश्वर धाम सहित यात्रा पडा़वो पर सैकड़ों यात्री फस गये हैं। बनातोली में मधु गंगा का जल स्तर उफान में आने के कारण कुछ घरों में लांजो में मलवा घूमने से भारी नुकसान की सूचना है तथा मधु गंगा के कटाव से बनातोली यात्रा पडा़व खतरे की जद में आ गया है। मदमहेश्वर घाटी में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मधु गंगा का जल स्तर लगातार बढ़ने से ग्रामीणों में भय बना हुआ है। मधु गंगा का जल स्तर लगातार बढ़ने से मधु गंगा नदी में जुगासू पर बना पुल भी खतरे की जद में आ गया है! आने वाले दिनों में यदि मदमहेश्वर घाटी में बारिश का क्रम इसी तरह जारी रहा तो मदमहेश्वर घाटी के ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ सकती है तथा कई गांवों का तहसील मुख्यालय से सम्पर्क कटने से कई गांवों में खाद्यान्न सहित रोजर्मरा की वस्तुओं का संकट बन सकता है! मदमहेश्वर यात्रा के अहम पडा़व बनातोली में मधु गंगा नदी पर बने पुल की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार जयकृत सिंह रावत, राजस्व उप निरीक्षक दिवाकर डिमरी, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी , डी डी आर एफ, एन डी आर एफ मौके पर पहुँच गयी थी। तहसील प्रशासन व मन्दिर समिति ने मदमहेश्वर यात्रा पडा़वो पर फसें तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है! जानकारी देते हुए प्रधान गौण्डार बीर सिंह पंवार ने बताया कि मदमहेश्वर घाटी में लगातार मूसलाधार बारिश होने से मधु गंगा के उफान में लगातार वृद्धि हो रही है तथा बनातोली में मधु गंगा पर बना पुल नदी में समाने से मदमहेश्वर धाम सहित यात्रा पडा़वो का सम्पर्क कट गया है! ग्रामीण भरत सिंह पंवार ने बताया कि बनातोली में कई होटल व ढाबों को खतरा बना हुआ है! उपजिलाधिकारी जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि मदमहेश्वर धाम सहित यात्रा पडा़वो पर दो सौ से अधिक यात्री फसें हुए हैं तथा सभी तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर सुरक्षित पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर से वार्ता की गयी है मगर मदमहेश्वर धाम में मूसलाधार बारिश होने से हेलीकॉप्टर के उड़ाने भरने में बाधा पहुंच रही है! मन्दिर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्वाण ने बताया कि मदमहेश्वर धाम सहित यात्रा पडा़वो पर ठहरे सभी तीर्थ यात्रियों को यथा स्थान पर रुकने की सलाह दी गयी है! मौके पर पहुंचे नायाब तहसीलदार जयकृत सिंह रावत व राजस्व उप निरीक्षक दिवाकर डिमरी ने बताया कि राहत व बचाव दल मौके पर है मगर मधु गंगा का जल स्तर बढने से रेस्क्यू करना जोखिम भरा है! उन्होंने बताया कि नदी जल स्तर घटने पर रेस्कयू कार्य शुरू किया जा सकता है! बताया कि मदमहेश्वर धाम सहित यात्रा पडा़वो पर एक सप्ताह बाद खाद्यान्न संकट गहराने की सम्भावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है :