ऊखीमठ : ओंकारेश्वर मन्दिर में पांडव नृत्य में चक्रव्यूह मंचन देख भाव-विभोर हुए श्रद्धालु

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ : भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में सात वर्षों बाद आयोजित पांडव नृत्य के 26 वे दिन चक्रव्यूह लीला का मंचन किया गया। जिसको देखने के लिए हजारों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे। चक्रव्यूह के दौरान अर्जुन पुत्र अभिमन्यु ने छह द्वारों को ध्वस्त किया, जबकि सातवें द्वार पर दुर्योधन ने वीर अभिमन्यु को गोदी में बैठा कर षडयंत्र के तहत उसका वध किया. इस दृश्य ने दर्शकों को भावुक कर दिया।

चक्रव्यूह मंचन के दौरान कौरवों की ओर से रचाये गए चक्रव्यूह के छह द्वारों को अर्जुन पुत्र अभिमन्यु ने आसानी से भेद दिया, मगर अंतिम सातवें द्वार पर दुर्योधन और अन्य कौरव दल ने छल करके वीर अभिमन्यु का वध कर दिया। आयोजन में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से नई पीढ़ी को भी अपनी पौराणिक परंपराओं और रीति-रिवाजों के बारे में जानकारी मिलती है। उन्होने कहा कि केदारघाटी में पौराणिक नृत्य की परंपरा युगों पूर्व की है।

राज्य सरकार देवभूमि के आध्यात्मिक, धार्मिक, पौराणिक व सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण-संवर्धन के संकल्पबद्ध है। उन्होने कहा कि परंपराएं घटती-बढती रहती है मगर संस्कृति हमेशा समान रहती है। संस्कृति को जीवित रखने के लिए सभी को एक मंच पर आने की आवश्यकता है। विशिष्ट अतिथि विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी हमारी पौराणिक परंपराएं जीवित हैं। पहाड़ के प्रत्येक व्यक्ति को इन्हें संजोने का प्रयास करना चाहिए। उन्होने कहा कि पांडव नृत्य असत्य पर सत्य की जीत का द्योतक है। केदारघाटी में आयोजित पांडव नृत्य में अनेक परंपराओं निर्वहन करने में ग्रामीणों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है।

पांडव नृत्य कमेठी अध्यक्ष विजय राणा ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट करते कहा कि आम जनमानस की सहभागिता से आयोजित पांडव नृत्य धीरे-धीरे समापन की ओर है। चक्रव्यूह का मंचन उत्सव ग्रुप निर्देशक राकेश भट्ट के निर्देशन मे गढ़वाली में किया गया। इस मौके पर पांडव नृत्य कमेठी व व्यापार मंडल के पदाधिकारी व सदस्य, केदारघाटी के निवर्तमान जनप्रतिनिधि सहित हजारो दर्शक मौजूद थे।

Next Post

गौचर : नशा समाज का सबसे बड़ा दुश्मन : आकाश सारस्वत

नशा समाज का सबसे बड़ा दुश्मन : आकाश सारस्वत केएस असवाल  गौचर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर चमोली के प्राचार्य आकाश सारस्वत द्वारा जनपद चमोली के पोखरी विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों का अनुश्रवण किया गया। प्राचार्य आकाश सारस्वत द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज देवीखेत , राजकीय प्राथमिक विद्यालय शरणा […]

You May Like