ऊखीमठ : बेसहारा पशुओं को मिलेगा जल्द आशियाना

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ : ऊखीमठ नगर क्षेत्र को शीघ्र बेसहारा पशुओं से निजात मिलेगी तथा बेसहारा पशुओं को हरिओम आश्रम गौ धाम तिमली विकासनगर पहुंचाने के लिए गौ धाम तथा तहसील प्रशासन से अनुमति मिल चुकी है तथा भविष्य में आवारा पशुओं के लिए स्थानीय प्रशासन, पशुपालन व वन विभाग के साथ आम जनता को सजग होने की आवश्यकता है तथा छह माह बुग्यालों में प्रवास करने वाले पशु पालकों के पास रहने वाले पशुओं का पशुपालन विभाग द्वारा टोकन लगाने के बाद की आवारा पशुओं की समस्या से निजात मिल सकती है। नगर क्षेत्र में बन्दरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए वन विभाग निरन्तर कार्य कर रहा है तथा आने वाले समय में बन्दरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए हिमाचल की तर्ज पर कार्य योजना तैयार की जायेगी तथा नगर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए नगर पंचायत की बोर्ड बैठक मे 45 प्रस्ताव पारित किये गये है तथा नगर क्षेत्रान्तर्गत पांच स्थानों पर पार्क बनाने की कार्य योजना को भी पारित की गयी है। यह बात नगर पंचायत अध्यक्ष कुब्जा धर्म्वाण ने नगर पंचायत सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता मे कहीं। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र सहित आसपास के गांवों में लम्बे समय से आवारा पशुओं की समस्या बनी हुई थी तथा आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने के लिए शीघ्र आवारा पशुओं को हरिओम आश्रम गौ धाम तिमली विकासनगर पहुंचाया जायेगा तथा आवारा पशुओं को विकासनगर पहुंचाने के लिए गौ धाम का अनुमति पत्र 18 मार्च तथा तहसील प्रशासन का अनुमति पत्र 19 मार्च को मिल चुका है। उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं को विकासनगर पहुंचाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की जा रही है तथा ग्रामीण महिलाओ द्वारा रास्ते के लिए चारा देने मे सहयोग किया जा रहा है । नगर पंचायत अध्यक्ष कुब्जा धर्म्वाण ने कहा कि प्रयोग करने के बाद पशु को आवारा छोड़ना निन्दनीय है तथा भविष्य मे आवारा पशुओं की समस्या और गम्भीर हो सकती है इसलिए सभी विभागो , ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के साथ जनमानस को आगे आना होगा तभी आवारा पशुओं के आतंक से निजात मिल सकती है । उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं के संरक्षण के लिए जनपद प्रभारी व पशुपालन मंत्री से वार्ता की गयी थी उन्होंने भी जनपद स्तर पर गौशाला खोलने का आश्वासन दिया है। उन्होने कहा कि नगर क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए बोर्ड बैठक में 45 प्रस्ताव पारित किये गये है तथा चुन्नी गांव में शीघ्र पेयजल संकट को दूर किया जायेगा तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधूरे लिंक मोटर मार्ग को प्रथमिकता दी गयी है जिससे बीमार व गर्भवती महिलाओ को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने मे सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्रान्तर्गत पांच स्थानों पर पार्क विकसित किये जायेगे जिससे भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी ओंकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ पहुंचने वाले तीर्थ यात्री ,पर्यटक सैलानी व प्रकृति प्रेमी हिमालय की चमचमाती स्वेत चादर तथा ऊखीमठ की सुन्दरता से अति निकट से रूबरू हो सके तथा भविष्य मे आम जनमानस के सहयोग से ऊखीमठ नगर क्षेत्र को तीर्थ व पर्यटन नगरी के रूप मे विकसित करने की सामूहिक पहल की जायेगी। इस मौके पर सभासद बलवीर पंवार, पूजा देवी ,सरला रावत ,प्रदीप धर्म्वाण व अधिशासी अधिकारी सुनील वर्मा मौजूद रहे।

Next Post

जोशीमठ : औली में दो दिवसीय स्टेट स्कीइंग चैंपियनशिप का शानदार आगाज

औली : विंटर डेस्टिनेशन औली में दो दिवसीय स्टेट स्कीइंग चैंपियनशिप/ हिमालयन कप का आगाज, पहले दिन U12 वर्ग रेस के स्कियर रहे आकर्षण का केंद्र संजय कुंवर, औली जोशीमठ हिम क्रीडा स्थली औली में स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन चमोली के तत्वाधान में दो दिवसीय राज्य स्तरीय औली हिमालयन […]

You May Like