ऊखीमठ : सरकार की हर घर जल योजना के अधूरे कार्यों को विभाग आपसी समन्वय से समय पर पूर्ण करें

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ :  जल जीवन मिशन योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु वन भूमि क्षेत्रांतर्गत पेयजल लाइनों के कार्यों को प्राथमिकता से करते हुए वन भूमि स्थानांतरण के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन में प्रभागीय वनाधिकारी रुद्रप्रयाग एवं केदारनाथ तथा जल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जल निगम एवं जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जल जीवन मिशन के तहत वन भूमि स्थानांतरण के संबंध में जो भी कार्यवाही की जानी है उसे वन विभाग के अधिकारियों के साथ आपसी समन्वय के साथ तत्परता से कार्यवाही करना सुनिश्चित करें तथा उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत वन भूमि के अंतर्गत जो भी पेयजल लाइनें संचालित हो रही हैं उनका वन विभाग एवं संबंधित अधिकारी संयुक्त निरीक्षण करते हुए जिन योजनाओं के प्रस्ताव तैयार किए जाने हैं उन्हें तैयार करते हुए संबंधित प्रभागीय वनाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिससे कि संबंधित योजनाओं पर समयबद्धता के साथ कार्य पूर्ण किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि 2024 तक प्रत्येक परिवार को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है। इसके लिए सभी अधिकारी शीर्ष प्राथमिकता से जो कार्य अपूर्ण हैं उन कार्यों को पूर्ण करना सुनिश्चित करें ताकि ग्राम वासियों को योजना से लाभान्वित किया जा सके।

बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी अभिमन्यु ने जल निगम एवं जल संस्थान से कहा कि उनके स्तर से जल जीवन मिशन के तहत वन भूमि स्थानांतरण से संबंधित जो भी कार्यवाही की जानी है उन कार्यों को त्वरित गति से करते हुए पत्रावलियां यथाशीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे कि उन पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी केदारनाथ इंद्र सिंह नेगी, अधिशासी अभियंता जल निगम नवल कुमार, जल संस्थान अनीश पिल्लई सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Next Post

ऊखीमठ: सुविधा संस्था ने विभिन्न गांवों में किया फलदार पौधा का रोपण

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : सुविधा संस्था हल्द्वानी व जैविक बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में विकासखण्ड के विभिन्न गांवों में हरेला पर्व के तहत अनेक प्रजाति के फलदार पौधों का रोपण कर धरती को हरा – भरा रखने का संकल्प लिया गया। आने वाले दिनों में संस्था द्वारा विकासखण्ड अगस्त्यमुनि व […]

You May Like