ऊखीमठ : केदार घाटी ट्रेंड यूनियन संरक्षक अवतार नेगी ने मुख्यमंत्री, प्रदेश व केन्द्र सरकार से सभी आपदा प्रभावितों का ऋण माफ करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण तथा विगत 31 जुलाई को केदारनाथ यात्रा के पैदल पड़ावों पर बादल फटने के कारण स्थानीय युवाओं का रोजगार छीन गया है तथा सैकड़ों युवाओं ने विभिन्न बैंकों से ऋण लेकर अपना कारोबार संचालित कर रहे थे मगर दैवीय आपदा के कारण रोजगार प्रभावित होने से सैकड़ों युवा बैंकों का ऋण अदा करने में असमर्थ हैं।
केदार घाटी ट्रेंड यूनियन संरक्षक अवतार नेगी ने कहा कि वर्ष 2020-21 में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण कई युवाओं का रोजगार छीनने से उन्होंने गाँवों की ओर रूख कर दिया था तथा केदारनाथ यात्रा पर निर्भर युवाओं की आजीविका खासी प्रभावित हो गयी है तथा वर्ष 2022-23 व 24 में केदारनाथ यात्रा का विधिवत संचालन होने पर युवाओं का रोजगार पटरी पर लौट आया था मगर विगत 31 जुलाई को केदारनाथ यात्रा पड़ावों पर बादल फटने के कारण भारी नुकसान होने से केदारनाथ यात्रा पर निर्भर रहने वाले युवाओं का रोजगार खासा प्रभावित होने से उनके सम्मुख आजीविका का संकट बना हुआ है। उन्होंने कहा कि कई युवाओं ने प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं व किसी ने व्यक्तिगत अपने व्यवसाय को संचालित करने के लिए बैकों से ऋण ले रखा है मगर रोजगार प्रभावित होने से बैंकों की किस्त अदा करने में असमर्थ है इसलिए आपदा प्रभावितों का ऋण माफ किया जाय।