केदारघाटी : सीएम धामी से की आपदा प्रभावितों का ऋण माफ करने की मांग

Team PahadRaftar

ऊखीमठ : केदार घाटी ट्रेंड यूनियन संरक्षक अवतार नेगी ने मुख्यमंत्री, प्रदेश व केन्द्र सरकार से सभी आपदा प्रभावितों का ऋण माफ करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण तथा विगत 31 जुलाई को केदारनाथ यात्रा के पैदल पड़ावों पर बादल फटने के कारण स्थानीय युवाओं का रोजगार छीन गया है तथा सैकड़ों युवाओं ने विभिन्न बैंकों से ऋण लेकर अपना कारोबार संचालित कर रहे थे मगर दैवीय आपदा के कारण रोजगार प्रभावित होने से सैकड़ों युवा बैंकों का ऋण अदा करने में असमर्थ हैं।

केदार घाटी ट्रेंड यूनियन संरक्षक अवतार नेगी ने कहा कि वर्ष 2020-21 में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण कई युवाओं का रोजगार छीनने से उन्होंने गाँवों की ओर रूख कर दिया था तथा केदारनाथ यात्रा पर निर्भर युवाओं की आजीविका खासी प्रभावित हो गयी है तथा वर्ष 2022-23 व 24 में केदारनाथ यात्रा का विधिवत संचालन होने पर युवाओं का रोजगार पटरी पर लौट आया था मगर विगत 31 जुलाई को केदारनाथ यात्रा पड़ावों पर बादल फटने के कारण भारी नुकसान होने से केदारनाथ यात्रा पर निर्भर रहने वाले युवाओं का रोजगार खासा प्रभावित होने से उनके सम्मुख आजीविका का संकट बना हुआ है। उन्होंने कहा कि कई युवाओं ने प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं व किसी ने व्यक्तिगत अपने व्यवसाय को संचालित करने के लिए बैकों से ऋण ले रखा है मगर रोजगार प्रभावित होने से बैंकों की किस्त अदा करने में असमर्थ है इसलिए आपदा प्रभावितों का ऋण माफ किया जाय।

Next Post

जोशीमठ : रक्षाबंधन पर्व पर वंशीनारायण मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा - अर्चना कर बांधी राखी, यहां वर्षभर में एक दिन पूजा का है विधान - जानिए क्या है कारण

रघुबीर नेगी उर्गमघाटी वंशीनारायण जहां केवल रक्षाबंधन के अवसर पर ही होती है सालभर में केवल एक ही दिन पूजा हिमालय की वादियों में विराजमान 12000 फीट की ऊंचाई पर उर्गमघाटी से लगभग 10 किमी की पैदल यात्रा कर पहुंचा जाता है वंशीनारायण जहां केवल साल भर में एक ही […]

You May Like