ऊखीमठ : क्रिकेट क्लब सारी ने जीता फाइनल खिताब

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : प्रयास किक्रेट कमेटी उषाड़ा के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में तुंगनाथ क्रिकेट क्लब सारी विजेता व पंवार स्पोर्ट्स कलब गौण्डार उप विजेता रहा।

आयोजक मण्डल द्वारा विजेता, उपविजेता टीमों व क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नगद राशि व स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट के पहली बार उषाड़ा गाँव पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल – मालाओं से भव्य स्वागत किया।

तुंगनाथ घाटी के आकाशकामिनी स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए सीमांत क्षेत्र अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष चण्डी प्रसाद भट्ट ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन होने से नौनिहालों को भी प्रतिभाग करने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आकाशकामिनी स्टेडियम को मिनी स्टेडियम के रूप में विकसित करने की सामूहिक पहल की जायेगी! विशिष्ट अतिथि हिमालयन ग्रामीण विकास संस्था सचिव डा0 कैलाश पुष्वाण ने कहा कि प्रतिभागियों को खेल, खेल भावना से खेलना चाहिए प्रतिस्पर्धा की भावना से नहीं! कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधान कुवर सिंह बजवाल ने कहा कि खेलों में प्रतिभाग करने से नौनिहालों का मनोबल बढ़ता है! प्रयास किक्रेट कमेटी अध्यक्ष दर्शन बजवाल ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता में 106 टीमों ने प्रतिभाग किया! क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में हरीश नेगी व सोहन बजवाल ने निर्णायक की भूमिका अदा की जबकि सुबोध नेगी को मैन आफ मैच व ताजवर पंवार को मैन ऑफ सीरीज के खिताब से नवाजा गया। मैच के फाइनल सम्मान समारोह का संचालन दिलवर नेगी व मुकेश नेगी ने सयुक्त रुप से किया। क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में पंवार स्पोर्ट्स कलब गौण्डार ने पहले टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 112 रनों का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए तुंगनाथ क्रिकेट क्लब सारी ने 14:2 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल किया! इस मौके पर प्रधान मनोरमा देवी, बीर सिंह पंवार क्षेपस बलवीर भटट् ,निवर्तमान सभासद रवीन्द्र रावत ,पूर्व प्रधान भगत सिंह पंवार, कमेटी उपाध्यक्ष राहुल बजवाल, कोषाध्यक्ष दिनेश बजवाल, सचिव देवेन्द्र बजवाल, कुलदीप रावत, कुवर सिंह नेगी, भगवती प्रसाद सेमवाल, प्रदीप पुष्वाण, भरत पुष्वाण, प्रदीप बजवाल, मुकेश बजवाल, शिक्षाविद देवेंद्र बजवाल, सुलोचना देवी, मुकेश बजवाल, मनीष नेगी, कुलदीप बजवाल,ममता देवी, सरिता देवी ,सोनिका बजवाल , मनीषा देवी, आशीष बजवाल, मंजूं देवी, कुवरी देवी सहित दोनों टीमों के प्रतिभागी, आयोजक मण्डल के पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।

Next Post

चमोली : भाजपा महिला मोर्चा द्वारा लखपति दीदी कार्यक्रम आयोजित

गोपेश्वर : महिला मोर्चा चमोली की महिलाओं ने सोमवार को भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष हिमानी वैष्णव के नेतृत्व में भाजपा जिला कार्यालय गोपेश्वर में लखपति दीदी कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वक्ता गढ़वाल लोकसभा प्रभारी पुष्कर काला एवं थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने […]

You May Like