लक्ष्मण नेगी
ऊखीमठ : अंकिता भण्डारी हत्याकांड के प्रथम पुण्यतिथि पर युवा कांग्रेस केदारनाथ अध्यक्ष कर्मवीर सिंह कुंवर के नेतृव में युवा कांग्रेस ने सोमवार देर सांय को उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी अमर शहीद अशोक कैशिव स्मारक पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजली अर्पित की।
कर्मवीर कुंवर ने कहा कि आज अंकिता भंडारी हत्याकांड को एक वर्ष पूरा हो गया है,जहां बीजेपी एक ओर बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देती है, वहीं पहाड़ की बेटी के न्याय के लिए सीबीआई जांच क्यों नहीं करवा रही है। उन्होंने कहा कि आखिर किसके कहने पर होटल को ध्वस्त किया गया, क्या यह सबूतों को मिटाने की साजिश तो नहीं? होटल अगर किसी बीजेपी नेता का है, तो क्या सरकार उसे संरक्षण दे रही है?
इस अवसर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रीता पुष्पवान, सभासद प्रदीप धर्मवान, रविन्द्र रावत वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणजीत रावत,कुलदीप रावत,आयुष शैव, सौरभ, आरती, अंजली, अखिलेश आदि युवा मौजुद रहे।