लक्ष्मण नेगी
ऊखीमठ : कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी, कांग्रेस मनरेगा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक बगवाडी, ऊखीमठ ब्लॉक अध्यक्ष अवतार नेगी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तुंगनाथ घाटी के आपदा प्रभावितों क्षेत्रों का भ्रमण कर आपदा प्रभावितों के दुख – दर्दों का जाना तथा प्रदेश सरकार द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्रों व प्रभावितों की सुध न लेने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एक सप्ताह के भीतर आन्दोलन की चेतावनी दी गयी।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तुंगनाथ घाटी के पापड़ी, मस्तूरा, ताला, ग्वाड दिलणा सहित विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर बताया कि पापड़ी तोक में निरन्तर भूस्खलन होने से दर्जनों परिवार खतरे की जद में है तथा मस्तूरा – दैडा़ वैकल्पिक पैदल मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों द्वारा श्रमदान कर वैकल्पिक पैदल मार्ग को आवाजाही लायक बनाया गया है जबकि ताला तोक में भूस्खलन होने से काश्तकारों के खेतों व फसलों को भारी नुकसान होने के बाद भी आज तक प्रशासन द्वारा प्रभावित काश्तकारों को खेतों व फसलों का मुआवजा वितरित नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि उषाडा़ गाँव के कुछ परिवारों का विस्थापन पूर्व में हो चुका है जबकि दर्जनों परिवार आज भी विस्थापन का इन्तजार कर जर्जर भवनों में रात्रि गुजारने के लिए विवश बने हुए है तथा प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवारों की आज तक कोई मदद नहीं की गयी है। बताया कि ग्राम पंचायत मक्कू के राजस्व ग्राम ग्वाड दिलणा में भूस्खलन होने से दर्जनों परिवार खतरे की जद में है तथा प्रभावित परिवारों पर कभी भी प्रकृति का कहर बरस सकता है। बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग सहित लिंक मोटर मार्गो की स्थति जर्जर बनी हुई है जिससे ग्रामीण जान हथेली पर रखकर सफर करने के लिए विवश बने हुए है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि विजयनगर – पठालीधार मोटर मार्ग की सुध लेने वाला कोई नहीं है जबकि इस मोटर मार्ग से 80 गांवों के ग्रामीण प्रतिदिन आवाजाही करते हुए। कहा कि शीध्र जिलाधिकारी से मुलाकात कर आपदा प्रभावितों को यथासंभव मदद करने के साथ ही राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर एक सप्ताह के अन्तर्गत आपदा प्रभावितों की सुध न लेने पर आपदा प्रभावितों के साथ उनके हकों को पाने के लिए आन्दोलन किया जायेगा। इस मौके पर गढ़वाल विश्व विद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष हर्षप्रीतम नेगी,डा0 कैलाश पुष्वाण,कांग्रेस सेवा दल जिला महामंत्री दिनेश पुरोहित, युवा कांग्रेस जिला समन्यवक गोपी रौथाण, भूपेन्द्र नेगी मौजूद रहे।