उखीमठ : चौमासी – रामबाड़ा पैदल मार्ग कार्य का आदेश न होने पर ठेकेदारों में उप वन संरक्षक के खिलाफ बना आक्रोश

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ :  चौमासी – खाम – रामबाडा पैदल मार्ग के किमी 2 से दियूली खर्क 4 किमी तथा खैडुरा किमी 10 से रैकाटांप किमी 11:20 तक पैदल मार्ग के जीर्णोद्धार कार्य की निविदा खुलने के तीन माह बाद भी कार्य आदेश जारी न होने पर स्थानीय ठेकेदारों में नन्दा देवी बायोस्फियर रिजर्व गोपेश्वर के निदेशक/ उप वन संरक्षक के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है जो कि कभी भी सड़कों पर फूट सकता है। स्थानीय ठेकेदारों का कहना है कि निदेशक/ वन संरक्षक अपनी मोटे कमीशन के कारण स्थानीय ठेकेदारों का हक छीन कर बाहरी ऐजेन्सियों को पैदल मार्ग के जीर्णोद्धार का कार्य देना जा रहे है इसलिए जानबूझकर आज तक कार्य आदेश जारी नहीं किया गया तथा तथा निदेशक / वन संरक्षक द्वारा शासन का हवाला देकर स्थानीय ठेकेदारों की रोजी – रोटी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । जानकारी देते हुए स्थानीय ठेकेदार सदानन्द भट्ट ने बताया कि केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग द्वारा 11 दिसम्बर 2024 को चौमासी – खाम – रामबाडा पैदल मार्ग के किमी 2 से दयूली खर्क, किमी 4 तथा खैडुरा किमी 10 से रैकाटांप किमी 11: 20 जीर्णोद्धार के लिए निविदाये आमन्त्रित की गयी थी तथा स्थानीय ठेकेदारो विभागीय नियमो व शर्तो के अनुसार जीर्णोद्धार कार्य की निविदाएं जमा की गयी थी व विभाग द्वारा निर्धारित तिथि पर निविदाये खोली गयी थी मगर आज तक कार्य आदेश जारी न होने से पैदल मार्ग का जीर्णोद्धार कार्य शुरू नही हो पाया है । स्थानीय ठेकेदार मदन राणा ने बताया कि कार्य आदेश जारी करने के लिए नन्दा देवी बायोस्फियर रिजर्व गोपेश्वर के निदेशक/ वन संरक्षक से कही बार गुहार लगाई गयी है मगर उनके द्वारा शासन का हवाला देकर कार्य आदेश जारी नही किया जा रहा है जिससे पैदल मार्ग का जीर्णोद्धार कार्य अधर मे लटका हुआ है तथा उनके द्वारा स्थानीय ठेकेदारो की रोजी – रोटी के साथ खिलवाड किया जा रहा है । स्थानीय ठेकेदारो का कहना है कि आगामी मई माह मे चार धाम यात्रा का आगाज होने जा रहा है तथा केदारनाथ यात्रा शुरू होने से पूर्व कालीमठ घाटी के सैकड़ो युवा रोजगार हेतु चौमासी – खाम – रामबाडा पैदल मार्ग से आवाजाही करते है मगर पैदल मार्ग का जीर्णोद्धार कार्य अधर मे लटकने से युवाओ को खण्डहर पैदल मार्ग से आवाजाही करने के लिए विवश होना पड़ेगा । कहा कि यदि समय तक चौमासी – खाम – रामबाडा पैदल मार्ग का जीर्णोद्धार कार्य किया जाता तो कालीमठ घाटी के तीर्थाटन ,पर्यटन व्यवसाय मे भारी इजाफा हो सकता है । वही दूसरी ओर इस सम्बन्ध मे नन्दा देवी बायोस्फियर रिजर्व गोपेश्वर के निर्देशक / वन संरक्षक से बात करनी चाही मगर सम्पर्क नही हो सका ।

Next Post

जोशीमठ : महाशिवरात्रि पर्व पर सीमांत के मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

संजय कुंवर  ज्योतिर्मठ : सीमांत क्षेत्र में महा शिवरात्रि पर्व की धूम, पंचम केदार कल्पेश्वर धाम, ज्योतेश्वर, भद्रेश्वर,सिद्धेश्वर,सहित तमाम शिवालयों में उमड़ा शिव आस्था का सैलाब। सूबे के पहले सीमांत नगर क्षेत्र ज्योतिर्मठ में सर्द मौसम के बीच जहां ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी है, वहीं निचले इलाकों में […]

You May Like