ऊखीमठ : भाजपा कार्यकर्ता मतदाता सूची में नाम दर्ज करने में करेंगे सहयोग

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : बृहस्पतिवार को भाजपा जिला संगठन रुद्रप्रयाग ने वोटर चेतना महा अभियान प्रशिक्षण के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। जहां रुद्रप्रयाग विधानसभा की प्रशिक्षण कार्यशाला लाटा बाबा गेस्ट हाउस तिलवाड़ा में संपन्न हुई वहीं केदारनाथ विधानसभा की प्रशिक्षण कार्यशाला गणपति वेडिंग प्वाइंट अगस्त मुनि में संपन्न हुईं।

इस दौरान जिला अध्यक्ष महावीर सिंह पवार ने प्रशिक्षण कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए कहा भारत के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते जहां हम अधिकारों की मांग करते हैं वही हमारा परम कर्तव्य है कि राष्ट्रीय कर्तव्य का निर्वहन कर वयस्क वोटरों को सूची में सम्मिलित करवाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि 25अगस्त से 30अगस्त तक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को घर घर जाकर वोटर लिस्ट का परीक्षण करेंगे। यदि किसी कारणवश मतदाता का नाम मतदाता सूची में नहीं जुडा है तो फार्म 06भरकर मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य करेंगे। हम सब का ध्यान नव मतदाता यानी कि जिस मतदाता ने 18 वर्ष पूर्ण किए है उन सभी नव मतदाताओं को जोड़ने पर जोर देगी।

इस दौरान रुद्रप्रयाग विधानसभा की प्रशिक्षण कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को शैक्षणिक संस्थानों, सार्वजनिक स्थानों सामाजिक स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, से भी संपर्क कर मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने का आग्रह करना होगा। इतना ही नहीं कार्यकर्ता को सोसियल मिडिया, समाचार-पत्रों,और होल्डिंग बैनर पोस्टर लगाकर प्रचार प्रसार किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक मतदाता सूची में जुड सकें।

इस दौरान प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रतिभाग करते हुए अध्यक्ष जिला पंचायत अमरदेई शाह ने कहा कि ने कहा कि मतदाता भारत की लोकतंत्र की व्यवस्था के आधार हैं ।उनकी भागीदारी एक जीवंत लोकतांत्रिक विमर्श को बढ़ावा देते हुए प्रतिनिधित्व जवाब देही और नीति दिशा सुनिश्चित करती है।

इस दौरान केदारनाथ विधानसभा के प्रशिक्षण कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश कार्य समिति सदस्य विक्रम कंडारी ने कहा कि मतदाता सूची की सत्यापन के लिए कार्यकर्ताओं को सक्रिय होना है। नव मतदाताओं को जोड़ने और जाली ,मृत मतदाताओं को हटाने के माध्यम से मतदाता सूची का सुधार करना मतदाता से जनसंपर्क कर जनता की सहायता करना है ।

इस दौरान केदारनाथ विधानसभा के प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रतिभाग करते हुए केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत ने कहा कि मतदान प्रक्रिया की अखंडता को बनाए रखने के लिए एक सटीक और अद्यतन मतदाता सूची महत्वपूर्ण है मतदाता की सूची की गरिमा को बनाए रखने के लिए नव मतदाताओं को जोड़ना, जाली मतदाताओं को हटा कर मतदाता सूची में सुधार करना है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को इस राष्ट्रव्यापी अभियान में जुटना है ।

अलग-अलग विधानसभा के प्रशिक्षण कार्यशाला में महा अभियान के जिला संयोजक व जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट, जिला महामंत्री जिला महामंत्री विनोद देवशाली, महा अभियान की जिला सहसंयोजक सविता भंडारी ,प्रदीप राणा ,महा अभियान के रुद्रप्रयाग विधानसभा के संयोजक सुनील नौटियाल, सहसंयोजक मेहरबान सिंह रावत ,केदारनाथ विधानसभा के संयोजक गंभीर बिष्ट ,सहसंयोजक विजय राणा, बृजमोहन नेगी सहित सभी जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, मंडल पदाधिकारी, सभी मोर्चों के जिला व मंडल अध्यक्ष पदाधिकारी ,पार्टी समर्थित सभी निर्वाचित पदाधिकारी, सभी बूथों के अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Next Post

जोशीमठ : पागलनाला फिर हुआ पागल, बदरीनाथ हाईवे अवरूद्ध

जोशीमठ : आज सांय को हुई भारी वर्षा से बदरीनाथ हाईवे पागलनाला टंगणी में एक बार फिर मलवा आने से अवरूद्ध हो गया है। जिससे स्थानीय लोगों के साथ तीर्थयात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी है। वहीं तीर्थयात्रियों को पीपलकोटी में ही रोका गया है।

You May Like