ऊखीमठ : उत्तराखंड में सख्त भू-कानून लागू होने पर भाजपाईयों ने की आतिशबाजी

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ  :  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार द्वारा उत्तराखंड विधानसभा में भू- कानून संशोधन विधेयक के पारित होने पर भाजपा जिला अध्यक्ष रुद्रप्रयाग महावीर सिंह पवार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जनपद रुद्रप्रयाग के मुख्यालय पर आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरण करते हुए मुख्यमंत्री एवं उनकी सरकार का आभार प्रकट किया।

इस दौरान जिला अध्यक्ष महावीर सिंह पवार ने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार ने भू – कानून को अधिक सशक्त करते हुए ऐतिहासिक संशोधन विधेयक पास किया है। उन्होंने कहा कि देवभूमि की संस्कृति ,विरासत, पर्यावरण संतुलन और आमजन के अधिकारों की रक्षा हेतु यह सख्त भू – कानून नितांत आवश्यक था। उन्होंने कहा कि यह कानून प्रदेश के हितों को सर्वोपरि रखते हुए अनियंत्रित भूमि खरीद बिक्री पर रोक लगाएगी और राज्य के मूल स्वरूप को सुरक्षित रखेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने यह महत्वपूर्ण निर्णय उत्तराखंड की जनता की भावनाओं और आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए लिया । उन्होंने कहा कि सरकार देवभूमि के सम्मान संस्कृति और प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल,विजय कप्रवान, जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट ,जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल,मंडल अध्यक्ष पार्वती गोस्वामी,अजय सेमवाल,चंद्रमोहन सेमवाल, सुरेंद्र रावत, विकास डिमरी, शालिनी गोस्वामी, दिगम्बर रामलवान,लक्ष्मण बिष्ट, राजेश्वरी देवी सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Next Post

चमोली : दुर्मी गांव में बहुउद्देशीय शिविर में ग्रामीणों ने दर्ज की 26 शिकायतें दर्ज

बहुउद्देशीय शिविर में ग्रामीणों ने दर्ज की 26 शिकायतें, 15 शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण, दशोली के दुर्मी गांव में प्रशासन ने आयोजित किया बहुउद्देशीय शिविर चमोली : चमोली जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को दशोली विकासखंड के दूरस्थ गांव दुर्मी में उप जिलाधिकारी चमोली राजकुमार पांडेय की […]

You May Like