ऊखीमठ : तल्लानागपुर व दशज्यूला क्षेत्र में भट्ट का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ :  सीमांत क्षेत्र अनुश्रवण परिषद उपाध्यक्ष राज्यमंत्री चण्डी प्रसाद भटट् के तल्लानागपुर व दशज्यूला क्षेत्र आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों व ग्रामीणों ने उनका फूल – मालाओं से भव्य स्वागत किया। साथ ही उन्होंने विभिन्न तीर्थ स्थलों में आयोजित स्वच्छता अभियान कार्यक्रमों में भी शिरकत की।

राज्यमंत्री चण्डी प्रसाद भटट् के सतेराखाल, मयकोटी, दुर्गाधार, चोपता, खडपतियाखाल, घिमतोली, जागतोली आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों व ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया! हनुमान मन्दिर सतेराखाल, दुर्गा देवी मन्दिर दुर्गाधार तथा तुंगनाथ मन्दिर फलासी में आयोजित स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग करने के बाद विभिन्न स्थानों पर नागरिक अभिनन्दन समारोहों को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट ने प्रदेश सरकार व क्षेत्रीय जनता का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें मिली है उनका निर्वहन निःस्वार्थ भाव से किया जायेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की मंशा है कि विकास की किरण सीमांत क्षेत्र के अन्तिम व्यक्ति तक पहुँच सके ताकि हर व्यक्ति को योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व सभी तीर्थ स्थलों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है तथा 22 जनवरी को हर घर में रोशन किया जायेगा।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी लोक सभा चुनाव के लिए जुट जाने का आवाहन करते हुए कहा कि बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करना होगा। भाजपा जिला मंत्री गम्भीर सिंह बिष्ट ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है! तल्ला नागपुर मण्डल अध्यक्ष त्रिलोचन भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है! महामंत्री अर्जुन नेगी ने कहा कि आगामी 22 जनवरी को हर तीर्थ व हर घर को रोशन करने की तैयारियां जोरो पर है! इस मौके पर दीपक नेगी, जगदीश प्रसाद मैठाणी, प्रेम सिंह नेगी, बिक्रम पैलूडा़ लक्ष्मण बर्त्वाल, रामेश्वर सेमवाल, दुर्गा करासी, मानवेन्द्र कुमार, जीत सिंह मेवाल, राकेश रावत, दलेब राणा, सरोजनी देवी, संगीता देवी, अनीता देवी, सुभद्रा देवी, सते सिंह नेगी यशवन्त सिंह नेगी, भरत जगवाण , पंकज जगवाण सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, व्यापारी व ग्रामीण मौजूद रहे।

Next Post

ऊखीमठ : त्यूडी़ गाँव को आजीविका कलस्टर मॉडल के रूप में विकसित करने के दिए प्रस्ताव

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : केदारघाटी की ग्राम पंचायत त्यूडी़ को आजीविका कलस्टर मॉडल बनाने समेकित कार्ययोजना की बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे। बैठक में त्यूडी़ गाँव को आजीविका कलस्टर मॉडल के रूप में विकसित करने के लिए ग्रामीणों द्वारा अनेक प्रस्ताव दिये गये तथा अधिकारियों […]

You May Like