ऊखीमठ : भाजपा महामंत्री ने केदारघाटी में मूसलाधार बारिश व अतिवृष्टि से प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने की मांग उठाई

Team PahadRaftar

ऊखीमठ : भाजपा ऊखीमठ मण्डल महामंत्री दलवीर सिंह नेगी ने तहसील प्रशासन से मूसलाधार बारिश के कारण प्रभावित परिवारों व व्यवसायों को शीध्र उचित मुआवजा देने की मांग की है। क्षेत्र में निरन्तर हो रही मूसलाधार बारिश के कारण केदार घाटी के बडासू में एक दर्जन व्यापारियों के होटल, ढांबों को भारी नुकसान हुआ है, जबकि मदमहेश्वर घाटी के अन्तर्गत पीएमजीएसवाई के निर्माणाधीन सलामी – पाली सरूणा मोटर मार्ग पर सुरक्षा दीवालों का निर्माण न होने से कई मकानों व गौशालाएं खतरे की जद में आ गयी है तथा तुंगनाथ घाटी की ग्राम पंचायत पैंलिग में एक मकान को गम्भीर क्षति पहुंचीं है। जानकारी देते हुए भाजपा ऊखीमठ मण्डल महामंत्री दलवीर सिंह नेगी ने बताया कि क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण केदार घाटी के बडासू में गजपाल सिंह, गब्बर सिंह, सूरज सिंह, बिक्रम सिंह, अवतार सिंह, जयवीर सिंह व बुद्धि सिंह सहित एक दर्जन होटल, ढाबे स्वामियों का भूस्खलन के कारण भारी नुकसान हुआ है जिससे उनका व्यवसाय प्रभावित होने के साथ आजीविका भी खासी प्रभावित हुई है। उन्होंने बताया कि मदमहेश्वर घाटी के अन्तर्गत पीएमजीएसवाई के निर्माणाधीन सलामी – पाली सरूणा मोटर मार्ग पर सुरक्षा दीवालों का निर्माण न होने से कई मकानों व गौशालाएं खतरे की जद में आ गयी है तथा तुंगनाथ घाटी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पैलिंग में एक मकान को गंभीर क्षति पहुँची है। भाजपा ऊखीमठ मण्डल महामंत्री दलवीर सिंह नेगी ने तहसील प्रशासन से मूसलाधार बारिश के कारण प्रभावित परिवारों व व्यापारियों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर तहसील प्रशासन का कहना है कि भूस्खलन के कारण प्रभावित परिवारों व व्यापारियों के नुकसान का आकलन किया गया है तथा मानकों के अनुसार मुआवजा वितरित करने की कार्यवाही गतिमान है।

Next Post

चमोली : सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने पर दिया बल

चमोली जिले में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दुर्घटनाओं में कमी लाने पर हुआ मंथन, जिले में इस वर्ष अब तक 12 दुर्घटनाओं में 12 की मौत हुई है। चमोली : जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने गुरूवार को जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। उन्होंने सभी सड़क निर्माणदायी […]

You May Like