ऊखीमठ : नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी ने किया नामांकन

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ : नगर पंचायत अध्यक्ष पद ऊखीमठ व गुप्तकाशी के लिए भाजपा – कांग्रेस सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन कर दिया है साथ ही दोनों नगर पंचायतों के लिए भी सभासदों के नामांकन की प्रक्रिया जारी है।

दोनों नगर पंचायत के नामांकन तहसील मुख्यालय ऊखीमठ मे होने के कारण ऊखीमठ में पूरे दिन रौनक रही। ऊखीमठ नगर पंचायत के लिए भाजपा अधिकृत प्रत्याशी बबीता भट्ट ने केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, राज्यमंत्री चंडी प्रसाद भट्ट व भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओ की मौजूदगी में नामांकन करते हुए भाजपा केन्द्र व प्रदेश व जिला संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कि संगठन ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उनका निर्वहन त्याग व समर्पण की भावना से किया जायेगा तथा नगर क्षेत्र ऊखीमठ में फैली हर समस्या के निराकरण की पहल की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व मे दर्जनों जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है उन योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति पहुंचाने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे।

कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी रीता पुष्वाण ने भी नामांकन करते हुए प्रदेश संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऊखीमठ के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत रहूंगी तथा जनमानस को साथ लेकर नगर क्षेत्र के विकास के लिए संघर्ष किया जायेगा। कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी कुब्जा धर्म्वाण ने नामांकन करते हुए कहा कि उन्होंने कांग्रेस संगठन के लिए वर्षों से समर्पण भावना से कार्य किया है मगर प्रदेश कांग्रेस संगठन ने मेरे योगदान को अनदेखा किया है इसलिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का मन बनाया है तथा जनता का आशीर्वाद मिला तो नगर क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए जनता को साथ लेकर प्रयासरत रहूंगी।

निर्दलीय प्रत्याशी कल्पेश्वरी देवी ने भी नामांकन करते हुए कहा कि सबको साथ लेकर नगर क्षेत्र ऊखीमठ के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास किया जायेगा। वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत गुप्तकाशी अध्यक्ष पद के लिए भाजपा अधिकृत प्रत्याशी विशेश्वरी देवी व कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी बीना देवी ने भी कई दर्जनों समर्थको के साथ नामांकन किया । समाचार लिखे जाने तक दोनों नगर पंचायतों के विभिन्न वार्डो के लिए सभासदों के नामांकन की प्रक्रिया जारी थी।

टिकट न मिलने पर निर्दलीय ठोकी ताल 

ऊखीमठ : विगत कई दशकों से कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पित व निष्ठा भावना से कार्य करने वाली कांग्रेस प्रदेश कार्य समिति सदस्य कुब्जा धर्म्वाण को नगर पंचायत ऊखीमठ अध्यक्ष पद के लिए अधिकृत न होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पार्टी से इस्तीफा देकर निर्दलीय प्रत्याशी प्रत्याशी के रूप में उन्हें अपना समर्थन दिया।

इस बाबत सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने ब्लॉक अध्यक्ष के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष को इस्तीफा सौंपा है। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा व कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष हेमा पुरोहित को भेजे इस्तीफे का हवाला देते हुए कांग्रेस सेवा दल के पूर्व जिलाध्यक्ष रणजीत रावत ,नगर अध्यक्ष प्रदीप धर्म्वाण, महामंत्री प्रमोद नेगी ,विपुल धर्म्वाण, नवदीप नेगी ,अनन्त सिह रितेश ने बताया कि कांग्रेस प्रदेश कार्य समिति सदस्य कुब्जा धर्म्वाण ने पूर्व में ब्लॉक अध्यक्ष सहित संगठन के विभिन्न पदों पर रहते हुए संगठन के लिए निष्ठा से कार्य किया तथा उनके कार्यकाल में संगठन को मजबूती मिली है मगर इस बार उन्हे ऊखीमठ नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए अधिकृत न किये जाने से उनके योगदान की अनदेखी हुए है जिससे कार्यकर्ताओ में आक्रोश है ।

Next Post

औली : हिमक्रीडा स्थल औली पर्यटकों से हुआ गुलजार, 1186 पर्यटकों ने चियर लिफ्ट का उठाया लुत्फ़

शीतकालीन हिमक्रीडा स्थली औली में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब,आज 1186 पर्यटकों ने उठाया चेयर लिफ्ट का आनन्द संजय कुंवर, औली, जोशीमठ सूबे की शीतकालीन पर्यटन स्थली औली में अच्छी बर्फबारी के बाद आज खुश गवार मौसम के बीच पर्यटकों ने जमकर बर्फ का लुत्फ उठाया, सुबह से ही हिम क्रीडा […]

You May Like