भाजपा प्रत्याशी ने जन संपर्क कर भाजपा के पक्ष में मांगे वोट
लक्ष्मण नेगी
ऊखीमठ : केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने केदारघाटी के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इससे पूर्व उन्होंने भगवान त्रियुगीनारायण व गौरीकुंड स्थित मां गौरी माई के दर्शन कर पूजा अर्चना की।
बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल त्रियुगीनारायण पहुंची। जहां उन्होंने सबसे पहले भगवान त्रियुगीनारायण मंदिर में पहुंचकर दर्शन करने के साथ-साथ पूजा अर्चना की। दर्शनों के पश्चात उन्होंने गांव पहुंचकर चुनावी प्रचार करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इसके पश्चात उन्होंने भगवान केदारनाथ के आधार शिविर गौरीकुंड स्थित गौरी माई के दशनों के बाद गोरीकुंड बाजार में जन संपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने सोनप्रयाग व सीतापुर के व्यापारियों के साथ मुलाकात कर यात्रा संचालन को लेकर वार्ता करते उनके सुझाव सुने। इसके अलावा भाजपा प्रत्याशी ने शेरशी, बडासू, फाटा, मैखंडा तथा ब्यूंग में जन संपर्क करते हुए ग्रामीणों व व्यापारियों से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करेन की अपील की। इस मौके पर गुप्तकाशी मंडल अध्यक्ष राय सिंह राणा, जिला महामंत्री विनोद देवशाली, अगस्त्यमुनि प्रभारी वाचस्पति सेमवाल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष केदारनाथ देव प्रकाश सेमवाल, निर्वतर्मान नपं अध्यक्ष विजय राणा, प्रधान संगठन अध्यक्ष सुभाष रावत, संरक्षक संदीप पुष्पवाण, प्रधान संगठन मीडिया प्रभारी योगेंद्र नेगी, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष रीना अग्रवाल, सुमन जमलोकी, रेखा रावत, श्रीनंद जमलोकी, मंडल अध्यक्ष तिलवाड़ा जयप्रकाश सेमवाल, भगत कोटवाल, विपिन सेमवाल, दिनेश तिवारी, वेदप्रकाश जमलोकी,कमल रावत, दिनेश गोस्वामी, रामचंद्र गोस्वामी, प्रबल नेगी समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।