ऊखीमठ : भालू ने बुजुर्ग को किया बुरी तरह से ज़ख़्मी

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : विकासखण्ड अगस्तमुनि की ग्राम पंचायत क्यूडी़ के काण्डा गाँव निवासी 71 वर्षीय गुमान सिंह नेगी भालू के हमले से बुरी तरह घायल हो गया है। ग्रामीणों व परिजनों द्वारा बुरी तरह से घायल गुमान सिंह नेगी को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया है। गुमान सिंह नेगी के भालू के हमले से बुरी तरह घायल होने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। जानकारी देते पूर्व प्रधान महेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि गुरूवार सुबह क्यूडी़ काण्डा निवासी 71 वर्षीय गुमान सिंह नेगी रूद्रप्रयाग – पोखरी मोटर मार्ग पर काण्डा गाँव के निकट मोटर मार्ग के ऊपरी हिस्से में गाय चराने जंगल गया था तो भालू के हमले से बुरी तरह घायल हो गया। बताया कि गुमान सिंह नेगी द्वारा किसी तरह जान बचाकर सड़क तक पहुंचे तो ग्रामीणों से बचाने की गुहार लगाई। गुमान सिंह नेगी के जोर से चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण व प्राथमिक विद्यालय काण्डा में तैनात एकत्रित हुए तथा भालू के हमले से बुरी तरह घायल गुमान सिंह नेगी को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया है जहाँ चिकित्सकों द्वारा घायल गुमान सिंह नेगी का उचित इलाज किया जा रहा है। क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह नेगी ने वन विभाग व प्रशासन से भालू के हमले से बुरी तरह घायल गुमान सिंह नेगी को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

Next Post

वा शिक्षा विभाग : जीआईसी रासी एक अतिथि शिक्षक के भरोसे संचालित, महत्वपूर्ण विषयों के सभी पद रिक्त

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : मदमहेश्वर घाटी के अन्तर्गत जीआईसी रासी में अधिकांश प्रवक्ताओं के पद रिक्त चलने से नौनिहालों का पठन – पाठन खासा प्रभावित हो रहा है। भले ही प्रदेश के शिक्षा महकमे द्वारा विद्यालयों में अध्ययनरत नौनिहालों के स्वर्णिम भविष्य के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही […]

You May Like