ऊखीमठ : आशा नौटियाल को मिले मंत्रिमंडल में जगह : पोस्ती

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ : नगर पंचायत केदारनाथ के पूर्व चैयरमैन व बदरी – केदार मन्दिर समिति के पूर्व सदस्य श्रीनिवास पोस्ती ने केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल को प्रदेश कैबिनेट मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग की है। केदार विधायक आशा नौटियाल को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिलने से जहां केदार विधानसभा का चहुंमुखी विकास होगा वहीं केदारनाथ धाम के अलावा केदारनाथ विधानसभा के अन्तर्गत अन्य तीर्थ व पर्यटक स्थलों को पर्यटन मानचित्र पर विशिष्ट पहचान मिलेगी। यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति मे नगर पंचायत केदारनाथ के पूर्व चैयरमैन श्रीनिवास पोस्ती ने कहा कि राज्य गठन के 25 वर्षो बाद भी केदारनाथ विधानसभा से किसी भी विधायक को मंत्रीमंडल मे शामिल होने का मौका नही मिला है जबकि केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल तीसरी बार विधायक बनी है इसलिए उन्हें इस केबिनेट मंत्री का दर्जा मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष सम्पन्न हुए विधानसभा उपचुनाव मे जनता ने भाजपा के पक्ष मे खुलकर समर्थन दिया है इसलिए जनभावनाओं के अनुकूल केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल को केबिनेट म॔ंत्री का तोहफा मिलना चाहिए। कहा कि 16/17 जून 2013 की आपदा के बाद 2014 में जब नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो केदार पुरी के पुर्ननिर्माण मे उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है तथा वे बार – बार केदार धाम पहुंचकर बाबा केदार का आशीर्वाद लेने के साथ पुर्ननिर्माण कार्यों का जायजा लेते है यदि केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल को केबिनेट मंत्रीमंडल में जगह मिलती है तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का केदार पुरी के साथ केदारनाथ विधानसभा को सजाने व संवारने मे विशेष लगाव रहेगा । उन्होने कहा कि केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल अपने मृदुल व्यवहार के कारण समाज व महिलाओ के बीच मे विशिष्ट पहचान रखती है इसलिए जनता जनार्दन ने उन्हे तीन बार विधानसभा मे प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया है । केदारनाथ नगर पंचायत के पूर्व चैयरमैन श्रीनिवास पोस्ती ने कहा कि राज्य गठन के 25 वर्षो बाद भी केदारनाथ विधानसभा के विधायक को मंत्रीमंडल मे शामिल नही किया गया है इसलिए जनभावनाओं के अनुरूप इस बार केदारनाथ विधानसभा के विधायक आशा नौटियाल को मंत्रीमंडल मे शामिल किया जाना चाहिए।

Leave a Reply

You May Like