ऊखीमठ : अर्जुन नेगी और दरबार सिंह नेगी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ  : भाजपा चोपता मण्डल के नवनिर्वाचित मण्डल अध्यक्ष अर्जुन नेगी व लोक निर्माण विभाग गौचर चमोली में वरिष्ठ अनुरक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए दरवान सिंह नेगी के पैतृक गांव ग्वास घिमतोली आगमन पर जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने ढोल – नगाडों व फूल – मालाओं से भव्य स्वागत किया।

ग्वास घिमतोली मे आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधान रघुवीर सिंह नेगी ने कहा भाजपा द्वारा अर्जुन नेगी को मण्डल अध्यक्ष की जिम्मेदारी देने से क्षेत्र गौरवान्वित हुआ है तथा भविष्य मे तल्लानागपुर क्षेत्र मे विकास कार्यों को गति मिलेगी । भाजपा चमोली महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष उपाध्यक्ष कमला नेगी ने कहा कि भाजपा चोपता के नवनिर्वाचित मण्डल अध्यक्ष अर्जुन सिंह नेगी ने हमेशा संगठन के प्रति निष्ठा ,त्याग व समर्पण की भावना से कार्य किया है इसलिए संगठन ने उन्हे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है । भाजपा चोपता मण्डल नवनियुक्त अध्यक्ष अर्जुन नेगी ने प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी व प्रदेश, जिला संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी उन्हे दी है उसका निर्वहन ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से किया जायेगा तथा प्रदेश सरकार द्वारा संचालित दर्जनो जनकल्याणकारी विकास योजनाओ का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाने की भरपूर कोशिश की जायेगी । लोक निर्माण विभाग गौचर चमोली के ए ई नरेन्द्र कुमार ने वरिष्ठ अनुरक्षक दरवान सिंह नेगी के कार्यो की भूरि – भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि दरवान सिंह नेगी विभाग के लिए जो योगदान दिया वह हमेशा याद रहेगा । जेई सन्दीप कुमार ने कहा कि आपके मृदुल व्यवहार के कारण विभाग मे विशिष्ट पहचान रही है । वरिष्ठ अनुरक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए दरवान सिंह नेगी ने कहा कि लोक निर्माण विभाग गौचर मे रहकर जो अनुभव मिले है उनसे जीवन पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है । उन्होने लोक निर्माण विभाग गौचर के अधिकारियो ,कर्मचारियो व ग्वास घिमतोली के ग्रामीणो का आभार व्यक्त किया । सम्मान समारोह का संचालन ग्राम सभा नव युवक मंगल दल अध्यक्ष दीपक नेगी ने किया । इस मौके पर सुनील नेगी , अनुरक्षक राजेश्वरी देवी ,चन्द्रशेखर पुरोहित, सावन भण्डारी , उपप्रधान प्रेम सिंह नेगी ,पूर्व प्रधानाचार्य पूर्ण सिंह नेगी ,उद्योगपति मकर सिंह नेगी , शिक्षाविद कुशलानन्द वशिष्ठ, कुवर सिंह नेगी ,वन पंचायत सरपंच चैत सिंह, पूर्व सरपंच बीरेन्द्र नेगी ,सुरेन्द्र नेगी , महिला मंगल दल अध्यक्ष शशि देवी ,कार्तिकेय कीर्तन मण्डली अध्यक्ष राजेश्वरी देवी ,नव युवक मंगल दल अध्यक्ष बीरेन्द्र नेगी ,पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्र नेगी , उमेद सिंह नेगी ,बीर सिंह नेगी , देवेश्वरी देवी , हरीश रावत, धीरेन्द्र मेहरा, अमित नेगी ,प्रदीप सिंह नेगी ,बलराम सिंह नेगी , सहित भाजपा कार्यकर्ता लोक निर्माण विभाग गौचर के अधिकारी ,कर्मचारी व स्वारी ,ग्वास ,घिमतोली के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Next Post

ऊखीमठ : यात्रा सीजन में केदारनाथ पैदल मार्ग पर दुकानों का संचालन करने वाले व्यवसायिकों की 2 मार्च को बैठक

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : विगत वर्ष तहसील प्रशासन की अनुमति पर गौरीकुंड से केदारनाथ पैदल मार्ग पर कच्ची दुकानों का संचालन कर चुके 670 दुकान स्वामियों की बैठक कल रविवार को ब्लॉक सभागार ऊखीमठ में प्रातः 10 बजे आहूत की गयी है जिसमें आगामी दो मई से शुरू होने वाली […]

You May Like