ऊखीमठ : सरस्वती विद्या मंदिर के अंजुल बजवाल ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 483 अंकों के साथ प्रदेश मेरिट सूची में 12वां स्थान किया प्राप्त

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

उखीमठ: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के 10th के छात्र अंजुल सिंह बजवाल और कपिल ने 483 अंको के साथ 96.6% फीसदी अंक लेकर प्रदेश मेरिट लिस्ट में 12 वाँ स्थान हासिल कर रुद्रप्रयाग जिले का नाम किया रोशन किया।
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उखीमठ के होनहार विद्यार्थियों ने उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं की परीक्षा 2023 में अपना परचम लहरा कर विद्यालय सहित रुद्रप्रयाग जिले का नाम रोशन किया है, विद्यालय के वरिष्ठ सहायक अध्यापक देवेश्वर बजवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके विद्यालय के छात्र – छात्राओं ने इस बार बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन किया है। विद्यालय के दसवीं कक्षा के छात्र अंजुल सिंह बजवाल ने जहां 500 में से 483 अंको के साथ कुल 96.6% अंक लाकर प्रदेश की मेरिट सूची में 12वें स्थान प्राप्त कर पूरे रुद्रप्रयाग जिले का नाम रोशन किया है वहीं इसी विद्यालय के छात्र कपिल ने भी 483 अंक लेकर संयुक्त रूप से मेरिट सूची में 12 वें स्थान हासिल किया, वहीं अभिनव रावत कुल 468 अंकों के साथ 93.6%, अतुल द्विवेदी 462 अंको के साथ 92.42%,अराधना 460अंकों के साथ 92%, करन रावत 451 अंको के साथ 90.2%, अनुष्का 448 अंको के साथ 89.6%, पूजा सेमवाल 443 अंको के साथ88.6%, शुभांकी 434 अंको के साथ86.8%, खुश्बू 428 अंको के साथ 85.6% और शैलेश 408 अंको के साथ 81.6% अंक हासिल कर विद्यालय में प्रतिभावान विद्यार्थियों की श्रेणी में आए है, विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षकों ने सभी छात्र छात्राओं को अपनी शुभ कामनाएं दी है, ओर सभी के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

Next Post

बदरीनाथ : यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर यात्रा मजिस्ट्रेट युक्ता मिश्रा ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

बदरीनाथ धाम यात्रा को समुचित रूप से संचालन हेतु यात्रा मजिस्ट्रेट ने दिये निर्देश।रजिस्ट्रेशन, टोकन सिस्टम, कानून व्यवस्था तथा सत्यापन कार्रवाई हेतु यात्रा मजिस्ट्रेट युक्ता मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक। संजय कुंवर बदरीनाथ धाम बदरीनाथ धाम : यात्रा मजिस्ट्रेट युक्ता मिश्रा ने पुलिस और पर्यटन विभाग के साथ बदरीनाथ […]

You May Like