ऊखीमठ : अनिल बलूनी ने सिद्धपीठ कालीमठ में की पूजा-अर्चना, जनसंपर्क कर मांगा आशीर्वाद

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : पौड़ी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने क्यूजा व केदार घाटियों के विभिन्न क्षेत्रों में जन जनसंपर्क कर जनता से आशीर्वाद मांगा। उन्होंने सिद्धपीठ कालीमठ में पूजा – अर्चना कर मनौती मांगी तथा विश्व समृद्धि व क्षेत्र के खुशहाली की कामना की।

भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के क्षेत्र आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों व क्षेत्रीय जनता ने उनका गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया। पौड़ी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने भणज, कणसिली, क्यूजा, कण्डारा, जलई, सुरसाल, बासबाडा़, भीरी, काकडागाड़, कुण्ड, गुप्तकाशी, कालीमठ, ल्वारा, लमगौण्डी, नागजगई,छेनागाड, बडेथ, बसुकेदार, डडोली व विकासखंड जखोली के विभिन्न स्थानों में जनसम्पर्क कर जनता का आशीर्वाद मांगा। विभिन्न स्थानों पर जनसम्पर्क करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है तथा केन्द्र व प्रदेश सरकारों की इच्छा है कि सरकारों द्वारा संचालित योजनाओं की किरण अन्तिम व्यक्ति तक पहुंच सके! उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकारों द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दर्जनों जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परिवार पूरा देश है इसलिए वे हमेशा देश के सर्वांगीण विकास के लिए चिन्तन करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना विकसित उत्तराखण्ड, विकसित गढ़वाल है इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस सपने को साकार करने में सभी को सहयोग करना होगा। केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने कहा कि भाजपा को निरन्तर जन समर्थन मिलता जा रहा है जिससे उत्तराखण्ड की पांचों सीटों पर भाजपा का परचम लहरायेगा। इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल, बद्री केदार मन्दिर समिति अध्यक्ष अजेन्द्र अजय, भाजपा जिला अध्यक्ष महावीर पंवार, राज्यमंत्री चण्डी प्रसाद भटट्, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी, लोक सभा संयोजक विजय कपरवाण, केदारनाथ विधानसभा प्रभारी वाचस्पति सेमवाल, रूद्रप्रयाग विधानसभा प्रभारी शकुन्तला जगवाण, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल, संजय शर्मा दरमोडा़, जिला महामंत्री विनोद देवशाली, पंकज भटट्, देव प्रकाश सेमवाल, पूर्व प्रमुख ममता नौटियाल, जिला पंचायत सदस्य सुमन नेगी, लोकसभा समन्वय समिति संयोजक कुलदीप रावत, मीडिया प्रभारी सतेन्द्र,पूर्व राज्यमंत्री दिनेश बगबाडी, कनिष्ठ प्रमुख शैलेन्द्र कोटवाल, प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत,बर्त्वाल,खुशहाल नेगी , बिक्रम नेगी, रमेश बेजवाल,मण्डल अध्यक्ष, राय सिहं राणा, अनुसोया प्रसाद भटट्, महावीर नेगी, अनिल कोठियाल,महामंत्री दलवीर नेगी, प्रेमलता पन्त,प्रदीप राणा, अरविन्द राणा, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद है।

Next Post

गौचर : निदेशक बंदना गर्ब्यांल ने की डायट गौचर के कार्य की सराहना

डायट गौचर (चमोली) में मिशन कोशिश पर हुई शिक्षाधिकारियों की बैठक,निदेशक बंदना गर्ब्यांल ने की डायट गौचर की सराहना। केएस असवाल गौचर : डायट गौचर (चमोली) के बहुउद्देशीय सभागार में ब्लेन्डेड मोड़ में आयोजित बैठक में मिशन कोशिश कार्यक्रम के विषयवस्तु पर शिक्षाधिकारियों द्वारा विस्तार से चर्चा की गई। शुक्रवार […]

You May Like