ऊखीमठ : आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया सम्मानित

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ :  महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत पोषण माह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर पोषण माह में उत्कृष्ट कार्य करनी वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिका को सम्मानित किया गया तथा गोद भराई, स्वस्थ्य पोषण कीट, महालक्ष्मी कीट वितरण सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गए तथा सेल्फी प्वाइंट पोषण रंगोली सहित अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी।

ब्लॉक सभागार में आयोजित पोषण माह सम्मान समारोह का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तथा प्रेमा बर्त्वाल व तीलू रौतेली पुरुस्कार से सम्मानित गीता रावत की टीम द्वारा गीतो के माध्यम से पोषण माह की जानकारी दी गयी। सम्मान समारोह में शिरकत करते हुए भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष / पूर्व विधायक श्रीमती आशा नौटियाल ने कहा कि महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा दर्जनों योजनाएं संचालित की जा रही है तथा केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को महिलाओं तक पहुंचाने में बाल विकास विभाग अहम योगदान निभा रहा है।

राज्य मंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट ने कहा कि पृथक राज्य निर्माण में मातृशक्ति के योगदान हमेशा याद रखा जायेगा तथा वर्तमान समय में भी महिलायें समाज के हर क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के चहुंमुखी विकास के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा लखपति दीदी सहित दर्जनों योजनाएं संचालित की जा रही है।

सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्र पंचायत प्रमुख श्वेता पाण्डेय ने कहा कि महिलाओं का योगदान युगों से स्मरणीय रहा है तथा वर्तमान में भी महिलायें बाल विकास सहित विभिन्न संगठनों से जुड़कर सजग पहरी की तरह अपने कर्तव्यों का निर्वहन समर्पित भावना से कर रही है। बाल विकास परियोजना अधिकारी देवेश्वरी कुवर ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण मिशन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 8 मार्च 2018 को राजस्थान में किया गया था तथा पोषण माह के अन्तर्गत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं द्वारा प्रकृति को समर्पित रंगोली, स्वास्थ्य बालक – बालिका प्रतियोगिता, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, अम्बा रसोई, ग्रामीणों को स्थानीय उत्पादों के प्रति जागरूक करना, स्वच्छता अभियान सहित अनेक कार्यक्रम गांवों में संचालित किये गए।

सम्मान समारोह का संचालन तीलू रौतेली पुरुस्कार से सम्मानित उपासना सेमवाल व नीलम रावत द्वारा किया गया। इस मौके पर पोषण माह के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने पर अनीता देवी, शर्मिला देवी, बबीता देवी, सन्तोषी देवी, आशा बर्त्वाल, मंजू चौधरी रोशनी नौटियाल सहित 36 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों / सहायिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जबकि पांच महिलाओ की गोद भराई, 10 नौनिहालों को स्वस्थ बालक – बालिका कीट तथा 11 महिलाओं को महालक्ष्मी कीट वितरित किये गए। इस मौके पर जिला मिशन समन्यवक दीपिका काण्डपाल, बाल संरक्षण अधिकारी रोशनी रावत, मुख्य सेविका सुमन शर्मा, मिथलेश, सुनीता भट्ट बबली नेगी, कुसुम नेगी, दिव्या देवी, रंजना देवी, रंजना अवस्थी, अंजना देवी, कविता देवी उर्मिला देवी, गीता देवी, सरस्वती देवी, सविता देवी कई दर्जनों आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जोशीमठ : वन्य प्राणी सुरक्षा व संरक्षण के लिए विद्यालयों में पेटिंग प्रतियोगिता आयोजित

ज्योतिर्मठ : विश्व वन्य जीव सप्ताह के तहत भारतीय वन्य जीव संस्थान ने चलाया वन्य जीव संरक्षण,क्लाइमेट चेंज जागरूकता कार्यक्रम  संजय कुंवर, ज्योर्तिमठ वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ सप्ताह के अंतर्गत भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून के सौजन्य से नगर क्षेत्र के विद्यालयों में पढ़ने वाले स्कूली बच्चों में वन्य प्राणी सुरक्षा […]

You May Like