लक्ष्मण नेगी
ऊखीमठ : मदमहेश्वर घाटी की सीमांत ग्राम पंचायत गौण्डार क जंगलों में घास काटते समय लड़की के पैर फिसलने से गम्भीर रूप से घायल होने का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों द्वारा घायल लड़की को डंडी के सहारे लगभग पांच किमी पैदल तय कर रासी गाँव पहुंचाकर घटना की सूचना जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को दी गयी। घटना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी के प्रयासों से गम्भीर रूप से घायल लड़की को हेलिकॉप्टर के द्वारा ऋषिकेश एम्स अस्पताल पहुंचाया गया है।
जानकारी देते हुए प्रधान गौण्डार बीर सिंह पंवार ने बताया कि 21 वर्षीय कुमारी प्रीति पुत्री बलवीर सिंह निवासी गौण्डार गुरूवार सुबह जंगलों में घास काटने गयी थी, घास काटते समय पांव फिसलने के कारण वह गम्भीर रूप से घायल हो गयी । ग्रामीणों द्वारा घायल लड़की को डंडी के सहारे पांच किमी दूरी पैदल तय करने के बाद रासी गाँव पहुंचाकर घटना की सूचना तत्काल जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार को दी गयी। घटना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी डा. सौरभ गहरवार के प्रयासों से गम्भीर रूप से घायल लड़की को हेलिकॉप्टर के द्वारा एम्स अस्पताल ऋषिकेश पहुंचाया गया।