लक्ष्मण नेगी
ऊखीमठ : भगवती राज राजेश्वरी एवं वाणासुर महाराज दिवारा यात्रा समिति व ग्राम पंचायत लमगौण्डी के सयुक्त तत्वावधान में सोमवार से 26 वर्षों बाद 17 दिवसीय राज राजेश्वरी एवं बाणासुर महाराज दिवारा यात्रा का शुभारंभ होगा। 26 वर्षों बाद आयोजित होने वाली राज राजेश्वरी एवं बाणासुर महाराज दिवारा यात्रा के आयोजन से ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों में भारी उत्साह बना हुआ है। 17 दिवसीय दिवारा यात्रा में भगवती राज राजेश्वरी एवं बाणासुर महाराज केदारनाथ, बद्रीनाथ सहित विभिन्न तीर्थों का भ्रमण करेगें तथा 6 सितम्बर को हवन व विशाल भण्डारे के आयोजन के साथ दिवारा यात्रा का समापन होगा! सोमवार से शुरू होनी वाली दिवारा यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। जानकारी देते हुए दिवारा यात्रा समिति अध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रकाश शुक्ला ने बताया कि 21 अगस्त को ब्रह्म बेला पर विद्वान आचार्यों द्वारा पंचाग पूजन के तहत अनेक पूजायें समपन्न करने के बाद तैतीस कोटि – देवी – देवताओं, राज राजेश्वरी व बाणासुर महाराज का आवाहन के बाद देव डोलियों की प्राण – प्रतिष्ठा की जायेगी तथा 21 व 22 अगस्त को भगवती राज राजेश्वरी व बाणासुर महाराज की डोली लमगौण्डी गाँव का भ्रमण कर श्रद्धालुओं को आशीष देगें! 23 अगस्त को देव डोलिया बाणासुर महाराज के गुरु भणिग्राम में विराजमान पंचवक्र महादेव के दर्शन करेगें! उन्होंने बताया कि 24 अगस्त को दिवारा यात्रा विभिन्न यात्रा पडा़वो पर ग्रामीणों को आशीर्वाद देते हुए गुप्तकाशी पहुंचेगी तथा 25 अगस्त को फाटा, 26 अगस्त को सीतापुर, 27 अगस्त को शिव पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण, 28 अगस्त को गौरीकुण्ड तथा 29 अगस्त को दिवारा यात्रा गौरीकुण्ड से केदारनाथ धाम के लिए रवाना होगी तथा दिवारा यात्रा 29 अगस्त से 31 अगस्त तक केदारनाथ धाम में विभिन्न तीर्थों का भ्रमण करेगी! उन्होंने बताया कि 1 सितम्बर को दिवारा यात्रा केदारनाथ धाम से विदा होगी तथा रात्रि प्रवास के लिए सिद्धपीठ कालीमठ पहुंचेगी तथा 2 सितम्बर को कालीमठ से बद्रीकाश्रम के लिए रवाना होगी। उन्होंने बताया कि 4 सितम्बर को दिवारा यात्रा बद्रीकाश्रम से अन्तिम रात्रि प्रवास के लिए गुप्तकाशी पहुंचेगी तथा 5 सितम्बर को दिवारा यात्रा अपने तप स्थली लमगौण्डी पहुंचेगी तथा 6 सितम्बर को हवन व विशाल भण्डारे के साथ 17 दिवसीय दिवारा यात्रा का समापन होगा। बद्री केदार मन्दिर समिति सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, प्रधान अखिलेश सजवाण, क्षेत्र पंचायत सदस्य दुर्गेश वाजपेयी, दिवारा यात्रा संरक्षक सुरेन्द्र शर्मा, व्यवस्थापक सुधीर पोस्ती, सचिव सुरेश बगवाडी, उपाध्यक्ष अजय जुगरान, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा, सह कोषाध्यक्ष प्रदीप तिनसोला , डा0 जगदीश बाजपेयी, शंकर प्रसाद अवस्थी, श्री किशन अवस्थी, प्रेम प्रकाश जुगरान सहित लमगौण्डी के समस्त ग्रामीणों ने 17 दिवसीय दिवारा यात्रा में आम जनमानस से सहभागिता का आवाहन किया है।