ऊखीमठ : गौरीकुण्ड – केदारनाथ पैदल मार्ग पर यात्रा काल के दौरान संचालित होने वाली 44 दुकानों का आवंटन तहसील प्रशासन द्वारा लाटरी के माध्यम से किया गया। विगत 19 अप्रैल को सम्पन्न हुए 18 वीं लोकसभा चुनाव के कारण इस बार विगत वर्षों की तुलना में 44 दुकानों के लिए कम आवेदन प्राप्त हुए। लाटरी के माध्यम आवंटित हुई दुकान में 10 प्रतिशत दुकानें विधवा, विकलांग, असहाय व स्वयं सहायता समूह तथा 15 प्रतिशत दुकानें केदारनाथ आपदा प्रभावितों के आरक्षित रखी गयी थी। पैदल मार्ग पर यात्रा काल के दौरान संचालित होने वाली कच्ची दुकानों, नीबू पानी, जूस की दुकानों के लिए तहसील प्रशासन को 674 आवेदन प्राप्त हुए है। तहसील परिसर के रामलीला मैदान में कड़ी सुरक्षा के बीच 44 दुकानों का आवंटन लाटरी के माध्यम से किया गया।
जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि गौरीकुंड – केदारनाथ पैदल मार्ग पर यात्रा काल के दौरान संचालित होने वाली 44 दुकानों के लिए 584 आवेदन प्राप्त हुए थे तथा शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा गठित समिति की देखरेख में 44 दुकानों का आवंटन लाटरी के माध्यम से किया गया है! उन्होंने बताया कि 44 दुकानों में से 10 प्रतिशत दुकानें विधवा, विकलांग, असहाय व स्वयं सहायता समूह तथा 15 प्रतिशत दुकानें केदारनाथ आपदा प्रभावितों के लिए आरक्षित रखी गयी थी उनका आवंटन भी लाटरी के माध्यम से किया गया। उन्होंने बताया कि पैदल मार्ग पर यात्रा काल के दौरान संचालित होने वाली कच्ची दुकानों, नीबू व जूस सेन्टर के लिए 674 आवेदन प्राप्त हुए है! इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत, खण्ड विकास अधिकारी, सूर्य प्रकाश शाह, कांग्रेस कमेटी पूर्व जिलाध्यक्ष जसपाल लाल, प्रधान संगठन ब्लॉक संरक्षक सन्दीप पुष्वाण, सचिव विजयपाल नेगी, कोषाध्यक्ष हर्षवर्धन सेमवाल, केदारनाथ नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी चन्द्र शेखर चौधरी, उपकोषाधिकारी सुभाष चंद्र पुरी, सुषमा नौटियाल, भगत सिंह नेगी, पूर्व प्रधान नरेन्द्र पंवार, जगदीश लाल, पूर्व सभासद बलवन्त रावत, भाजपा ऊखीमठ मण्डल पूर्व महामंत्री चन्द्र मोहन उखियाल, देवेन्द्र प्रसाद सहित विभिन्न क्षेत्रों के आवेदक मौजूद रहे।