ऊखीमठ : अभिनव भट्ट का गीत मतदाताओं को करेगा जागरूक, मतदाता दिवस पर राज्यपाल करेंगे लांचिंग

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ :  पीजी कालेज अगस्त्यमुनि एमएससी प्रथम वर्ष के छात्र अभिनव भट्ट का मतदाता जागरूकता अभियान पर आधारित हिन्दी गाने की लांचिंग आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर गांधी पार्क देहरादून में राज्यपाल द्वारा की जायेगी। स्वीप के राज्य नोडल अधिकारी द्वारा अभिनव भट्ट व पीजी कालेज अगस्त्यमुनि के स्वीप के अधिकारी को कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए निमंत्रण भेजा गया है। अभिनव भट्ट द्वारा पूर्व में सम्पन्न हुए विधानसभा के समय में मतदाताओं को जागरूक करने के दो जिला स्तरीय गानों की लांचिंग तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा की गयी थी। अभिनव भट्ट द्वारा अपने हिन्दी गाने में मतदाताओं को जागरूक कर अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया है। मतदाता जागरूकता अभियान पर आधारित गाने की लांचिंग राज्यपाल द्वारा किये जाने पर केदारघाटी गौरवान्वित हुए हैं तथा क्षेत्र में खुशी की लहर है। तुंगनाथ घाटी करोखी रोडूं निवासी अभिनव भट्ट के पिता चण्डी प्रसाद भट्ट वर्तमान समय में उत्तराखण्ड सरकार में राज्यमंत्री है तथा माता ऊषा भट्ट गृहणी के साथ क्षेत्र पंचायत करोखी के पद कर रहकर समाज सेवा कर रही है। अभिनव भट्ट वर्तमान में पीजी कालेज अगस्त्यमुनि एमएससी प्रथम वर्ष में अध्ययनरत है। अभिनव भट्ट द्वारा वर्ष 2022 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक हिन्दी व एक गढ़वाली गीत लिखा था जिसकी लांचिंग तत्कालीन जिलाधिकारी मनुज गोयल द्वारा की गयी थी। इन दिनों अभिनव भट्ट द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक हिन्दी गीत लिखा गया है जिसकी लांचिंग आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्यपाल द्वारा गांधी पार्क देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में किया जायेगा। स्वीप के राज्य नोडल अधिकारी मुहम्मद असलम द्वारा अभिनव भट्ट व पीजी कालेज अगस्त्यमुनि के स्वीप अधिकारी डा0 मनीषा सिंह को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है। अभिनव भट्ट द्वारा अपने गाने में ( तुम्हें उठना है, तुम्हें जगना है, तुम्हें करना है कुछ देश के लिए) कुछ प्रकार से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया है। अभिनव भट्ट का कहना है कि मेरा मुख्य उद्देश्य आम मतदाताओं को जागरूक करना है जिससे मतदान प्रतिशत में निरन्तर वृद्धि हो सके। इस सफलता का श्रेय अभिनव भट्ट अपने माता – पिता व गुरूजनो को देते हैं।अभिनव भट्ट की इस सफलता पर केदारघाटी के विभिन्न सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों, परिजनों व ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अभिनव भट्ट के प्रयासों से केदार घाटी गौरवान्वित हुई है।

Next Post

पौड़ी : राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं को अपने अधिकारों के लिए किया जागरूक

जसपाल नेगी पौड़ी : राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर स्वास्थ्य विभाग पौड़ी की ओर से वर्तमान समय में बालिकाओं की भागीदारी थीम पर एएनएम ट्रेनिंग सेंटर खिर्सू में रैली निकालने के साथ ही गोष्ठी व टॉक शो का आयोजन किया गया। इसके साथ ही विभाग की ओर से जनपद […]

You May Like