ऊखीमठ : हर्षोल्लास से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ :  76 वां गणतंत्र दिवस सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में हर्षोल्लास से मनाया गया। विभिन्न विद्यालयों के नौनिहालों ने मुख्य बाजारों में प्रभात फेरी निकाल कर देश भक्ति पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

सरस्वती बाल विद्यालय भीरी में भी गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। 76 वां गणतंत्र दिवस जीआईसी मालतोली, मयकोटी, चोपता, घिमतोली, जागतोली, चन्द्रनगर, भणज, क्यूजा, कण्डारा, मणिगुह, गणेशनगर, चन्द्रापुरी, भीरी, परकण्डी, पल्द्वाणी, मक्कू, दैडा़, ऊखीमठ, मनसूना, राऊलैंक, रासी, कोटमा, बसुकेदार, ल्वारा , लम्बगौडी, खुमेरा, रामपुर, त्रियुगीनारायण , जूनियर हाई स्कूल व प्राथमिक विद्यालय पाली फापज, डा0 जैक्सवीन नेशनल स्कूल गुप्तकाशी, केदारनाथ आदर्श संस्कृत महाविद्यालय शोणितपुर, सहित सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों व शैक्षणिक संस्थानों धूमधाम से मनाया गया। केदारनाथ आदर्श संस्कृत महाविद्यालय शोणितपुर में ध्वजारोहण में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए बद्री केदार मन्दिर समिति निवर्तमान सदस्य श्रीनिवास पोस्ती ने कहा कि 76 वां गणतंत्र दिवस सम्पूर्ण राष्ट्र हर्षोल्लास से मना रहा है। तहसील प्रशासन ऊखीमठ द्वारा भी 76 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया तथा स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के परिजनो को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। सरस्वती शिशु मन्दिर व सरस्वती विद्या मन्दिर में भी 76 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया तथा नौनिहालों ने देश भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी । इस मौके पर देवानंद गैरोला , दलवीर तिन्दोरी ,रघुनाथ सिंह नेगी , बिक्रम सिंह रावत, जय प्रकाश पंवार , सुधा नेगी ,तेज प्रकाश त्रिवेदी , गजपाल सिंह रावत सहित सैकड़ो अभिभावक व नौनिहाल मौजूद थे।

Next Post

ऊखीमठ : गणतंत्र दिवस पर मेधावी छात्र गौरव शिरोमणि सम्मान रहा मुख्य आकर्षण

गणतंत्र दिवस पर मेधावी छात्र गौरव शिरोमणि सम्मान रहा मुख्य आकर्षण लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ  : जीवन निर्माण एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित विद्यालय डॉo जैक्स वीन नेशनल स्कूल गुप्तकाशी में गणतंत्र दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। देश भक्ति गीतों एवं नारों के साथ प्रभात फेरी के पश्चात विद्यालय […]

You May Like