ऊखीमठ : अटल आदर्श राइका ऊखीमठ में रेनोवेशन के लिए 73 लाख की मिली स्वीकृति

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ : अटल उत्कृष्ट राजकीय इन्टर कालेज ऊखीमठ में रेनोवेशन कार्य हेतु 73 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत होने पर पीटीए व क्षेत्रीय जनता ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी , शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत व केदारनाथ विधायक श्रीमती आशा नौटियाल का आभार व्यक्त किया । प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय परिसर मे रेनोवेशन कार्य के लिए 73 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति मिलने से विद्यालय मे अध्यनरत नौनिहालों को बेहतरीन शिक्षा मिलने के साथ विभिन्न खेलो मे रूचि रखने वाले उभरते हुए खिलाड़ियों को अपने प्रतिभाग दिखाने व खेल जगत मे अग्रसर होने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। जानकारी देते हुए पीटीए अध्यक्ष सन्दीप पुष्वाण ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ,उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत व केदारनाथ विधायक श्रीमती आशा नौटियाल के अथक प्रयासों से अटल उत्कृष्ट राजकीय इन्टर कालेज ऊखीमठ मे रेनोवेशन कार्य के लिए 73 लाख की वित्तीय स्वीकृति मिली है तथा रेनोवेशन कार्य के अन्तर्गत कक्षा – कक्षों का सुधारीकरण व मरम्मत कार्य किया जाना है तथा खेल मैदान का विस्तारीकरण कार्य प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि विद्यालय परिसर में रेनोवेशन कार्य के अन्तर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों के होने से विद्यालय मे अध्ययनरत नौनिहालों को शिक्षा ग्रहण करने मे सुविधा मिलेगी तथा खेल मैदान के विस्तारीकरण होने से नौनिहालों को खेल जगत मे आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर मिलेगा । उन्होने बताया कि रेनोवेशन के अन्तर्गत प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग से स्वीकृति धनराशि का आकणन तैयार करने मे मुख्य शिक्षाधिकारी पदमेन्द्र बिष्ट व प्रभारी प्रधानाचार्य वी पी किमोठी का भी अहम योगदान रहा है।

Next Post

चमोली : जिलाधिकारी ने बदरीनाथ धाम यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

जिला प्रशासन की टीम ने किया बदरीनाथ धाम और यात्रा मार्ग का निरीक्षण, जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यात्रा से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण करने के दिए निर्देश चमोली : जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बदरीनाथ धाम की यात्रा तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी […]

You May Like