ऊखीमठ : यात्रा तैयारीयों को लेकर बदरी केदार मन्दिर समिति का 24 सदस्यीय दल पहुंचा केदारनाथ धाम

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ :  बदरी केदार मन्दिर समिति का 24 सदस्यीय एडवास दल केदारनाथ पहुंच गया है। एडवास दल आगामी 10 मई से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं में जुट जायेगा। मन्दिर समिति के उच्चाधिकारियों ने 24 सदस्यीय एडवास दल को 10 मई से पूर्व सभी व्यवस्थाओं को चाक – चौबन्द करने के निर्देश दिये हैं। एडवास दल द्वारा भगवान केदारनाथ के मुख्य मन्दिर सहित सहायक मन्दिरों मे रंग – रोबन, अतिथि गृह, प्रधान पुजारी आवास का रख – रखाव, पेयजल व विधुत आपूर्ति सुचारू तथा मन्दिर परिसर से बर्फ हटाने का कार्य किया जायेगा ! जानकारी देते हुए कार्याधिकारी आर सी तिवारी ने बताया कि अवर अभियन्ता विपिन कुमार के नेतृत्व में केदारनाथ पहुंचे एडवांस दल में टोली नायक – 1, भण्डारी – 1, विधुत कर्मी – 2 , वर्क सुपरवाइजर – 1, वेल्डर – 4 मजदूर 9, कारीगर 1, स्वयं सेवक – 2 तथा सफाई कर्मचारी – 2 शामिल हैं! वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्वाण ने बताया कि एडवास दल द्वारा 10 मई को भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने से पूर्व सभी व्यवस्थाएं चाक चौबन्द करने के निर्देश दिए गए हैं तथा एडवास दल द्वारा भगवान केदारनाथ के मन्दिर सहित सहायक मन्दिरों मे रंग – रोबन, अतिथि गृह, प्रधान पुजारी आवास, मन्दिर समिति के अधिकारियों के आवास, विद्युत व पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के साथ मन्दिर परिसर से बर्फ हटाने का कार्य किये जायेंगे।

ऊखीमठ :  द्वादश ज्योतिर्लिंगों में अग्रणी व पर्वतराज हिमालय की गोद में बसे भगवान केदारनाथ की यात्रा का आगाज आगामी 5 मई को भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में केदार पुरी के क्षेत्र रक्षक भैरव पूजन के साथ। 6 मई को भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली, विद्वान आचार्यों की वेद ऋचाओं, आर्मी की बैण्ड धुनों व हजारों श्रद्धालुओं की जयकारों से साथ ऊखीमठ से हिमालय के लिए रवाना होगी तथा विभिन्न यात्रा पड़ावों में भक्तों को आशीर्वाद व रात्रि प्रवास करने के बाद 9 को केदारनाथ धाम पहुंचेगी व 10 मई को भगवान केदारनाथ के श्रद्धा के द्वार भक्तों के दर्शनों के खोल दिये जायेगें।

Next Post

चमोली : चारधाम यात्रा तैयारीयों में लाएं तेजी : डीएम

चमोली : जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सोमवार को रेल विकास निगम, बीआरओ, पिटकुल तथा एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों की बैठक लेते हुए विभिन्न लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि तहसीलों से समन्वय स्थापित करते हुए वन भूमि हस्तांतरण, भूमि अधिग्रहण, मुआवजा वितरण एवं अन्य लंबित प्रकरणों का त्वरित […]

You May Like