ऊखीमठ : सारी गांव के एक गौशाला में आकाशीय बिजली गिरने से 2 दुधारू मवेशियों की मौत, मुआवजा की मांग

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ : तुंगनाथ घाटी की ग्राम पंचायत सारी गाँव में मंगलवार मध्य रात्रि में मूसलाधार बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा आकाशीय बिजली की तरंगों के निकटवर्ती गौशाला में गिरने से दो दुधारू मवेशियों की मौत हो गयी है जिससे पशुपालक के सन्मुख आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। राजस्व विभाग व पशुपालन विभाग ने सारी गाँव पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लेकर मृतक मवेशियों का पंचनामा भर दिया है।

Oplus_0

जानकारी देते हुए देवरिया ताल विकास महोत्सव समिति अध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि मंगलवार को मध्य रात्रि में मूसलाधार बारिश के साथ पशुपालक जगमोहन सिंह की गौशाला के निकट आकाशीय बिजली गिरने तथा आकाशीय बिजली की तरंगों के गौशाला में गिरने से दुधारू भैस व गाय की मौत हो गयी है तथा दोनों दुधारू पशुओं की मौत होने से पशुपालक जगमोहन के सन्मुख आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद राजस्व विभाग व पशुपालन विभाग द्वारा सारी गाँव पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया गया है। प्रधान मनोरमा देवी, मुरली सिंह नेगी ने प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

Next Post

वाहन दुर्घटना में 2 लोगों की मौत, चार घायल

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ  :  जानकारी देते हुए आपदा प्रबन्धन अधिकारी ने बताया कि गुरूवार को समय 6:28am पर सूचना मिली की डुगरी मोटरमार्ग पर एक वाहन दुर्घनाग्रस्त हो गया है सूचना पर DDRF टीम को घटना स्थल पर भेज दिया गया है घटना का विवरण वाहन सख्या uk13A 4341 घायल […]

You May Like