लक्ष्मण नेगी
ऊखीमठ : तुंगनाथ घाटी की ग्राम पंचायत पावजगपुडा के ग्रामीणों के सहयोग से सोमेश्वर महादेव मन्दिर में 11 दिवसीय शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ विद्वान आचार्यों की वेद ऋचाओं के साथ शुरू हो गया है।
शिव महापुराण कथा के पहले दिन सैकड़ों भक्तों ने कथा श्रवण कर धर्म की गंगा में डुबकी लगाई तथा शिव महापुराण कथा के आयोजन से तुंगनाथ घाटी का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। शिव महापुराण कथा मे 25 फरवरी को भव्य जल कलश यात्रा का आयोजन किया जायेगा तथा 26 फरवरी को पूर्णाहुति के साथ शिव महापुराण कथा का समापन होगा। शिव महापुराण कथा के शुभारंभ अवसर पर कथावाचक आचार्य लम्बोदर प्रसाद मैठाणी ने शिव महिमा का विस्तृत वर्णन करते हुए कहा कि इस जगत चराचर के कण – कण में भगवान शिव का वास है तथा देवभूमि उत्तराखंड का हिमालयी क्षेत्र भगवान शंकर की तपस्थली रही है। उन्होंने कहा कि जो मनुष्य निस्वार्थ भाव से भगवान शिव को भजता है वह मनुष्य सांसारिक सुखों को भोगकर अन्त मे शिव लोक को प्राप्त करता है। कथावाचक लम्बोदर प्रसाद मैठाणी ने कहा कि सावन व माघ महीने मे शिव पूजा का विशेष फल माना जाता है तथा शिव कथा के श्रवण से मनुष्य के जन्म – जन्मान्तरों से लेकर युग ‘ युगान्तरों के पापो का हरण होता है । उन्होने कहा कि जिस क्षेत्र मे शिव कथा का आयोजन होता है उस क्षेत्र मे सदैव समृद्धि बनी रहती है तथा मनुष्य धन ,धान्य ,यश ,कीर्ति से परिपूर्ण हो जाता है । इस मौके पर अजय मैठाणी ,सुरेन्द्र प्रसाद मैठाणी ,अतुल मैठाणी ,शारदानन्द देवशाली ,मुकेश भट्ट, हरिओम रूडोला, कैलाश चन्द्र मैठाणी सहित वन पंचायत, ग्राम पंचायत, महिला मंगल दल, युवक मंगल दलो के पदाधिकारी व सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद रहे।