दुग्ध संघ चमोली के ठेका कार्मिकों से जमानत की राशि जमा न करने पर नौकरी से हटाए जाने के विरोध में उत्तराखंड क्रांति दल के नेता उमेश खंडूडी शुक्रवार को एक घंटे आंशिक धरने पर बैठे। उमेश खंडूड़ी ने कहा यदि आउटसोर्सिंग एजेंसी पाँखी द्वारा सिमली दुग्धशाला में कार्यरत ठेका कार्मिको को जबरन हटाया गया तो वह आने वाले समय में आमरण अनशन कर विरोध करेंगे। खंडूड़ी ने बताया की इस सन्दर्भ में डेरी विकास विभाग के निदेशक से दूरभाष पर वार्ता की गई है। ठेका कार्मिक अंशुमन, पंकज कुमार, कमलेश सिंह, महिपाल सिंह, हरेंद्र कुमार, अजय नेगी, योगेश्वर खंडूड़ी, आदि ने बताया की पिछले कई वर्षों से ठेका कार्मिकों द्वारा दुग्ध संघ सिमली में कार्य किया जा रहा है।
आज तक किसी भी ठेकेदार द्वारा जमानत राशि की मांग नहीं की गई। जबकि प्रतिवर्ष नए ठेकेदारों का अनुबंध होता आ रहा है। दुग्ध संघ के प्रबंधक नरेश कुनियाल ने बताया की ठेकेदार द्वारा किसी तरह की जमानत राशि लेने का कोई प्रावधान नहीं है। ठेका कार्मिकों के हितों को देखकर कार्य किया जायगा। कई समय से वर्तमान ठेका कार्मिक मेहनत लगन व कुशलता से कार्य कर दुग्ध संघ को प्रगति की ओर ले गए। ज्ञातव्य हो की दुग्ध संघचमोली द्वारा पिछले वर्षो में ६ से अधिक नियमित कर्मचारियों को स्वैच्छिक सेवानिवृति देकर कम वेतन में ठेका श्रमिकों को दुग्ध संघ में विभिन्न पदों पर नियुक्ति कर दुग्ध संघ को घाटे से बचाने के प्रयास तक किये गए। जिसमें दुग्ध संघ को काफी हद तक सफलता मिली।