
लच्छीवाला फ्लाईओवर में आई दरार, यूकेडी ने किया प्रदर्शन, दिया ज्ञापन
उत्तराखंड क्रांति दल ने आज देहरादून के लच्छी वाला फ्लाईओवर में आई दरार को लेकर भी आक्रामक रुख अपना लिया है।
उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने लच्छीवाला फ्लाईओवर पर जमकर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी की।
इसके अलावा यूकेडी कार्यकर्ताओं ने इस प्रकरण की जांच कराने और दोषियों को दंडित के लिए मुख्यमंत्री को भी एसडीएम के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया।
उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि यह फ्लाईओवर जगह जगह से टूट गया है और इसकी रिटेनिंग वॉल भी काफी जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है।दोषी ठेकेदारों और अफसरों पर कार्रवाई होनी चाहिए। दो दिन बाद ही लच्छीवाला फ्लाईओवर के एक हिस्से में दरार आने से नेशनल हाईवे बनाने वाली कंपनियों पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।