जोशीमठ : उद्यान विभाग के सहयोग से बड़ागांव में यूरोपीय ब्रोकली सब्जी को मिला बढ़िया रिस्पॉन्स, 26 किसानों को बांटे गए थे ब्रोकली के बीज

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

जोशीमठ : उद्यान विभाग के सहयोग से बड़ागांव में यूरोपीय ब्रोकली सब्जी को मिला बढ़िया रिस्पॉन्स 26 किसानों को बांटे गए थे ब्रोकली के बीज

सूबे की अंतिम सीमांत विकास खंड जोशीमठ की फल पट्टी और सब्जी मण्डी के रूप में पहचानी जाने व वाले गांव बड़ागांव में उद्यान विभाग जोशीमठ के सहयोग से उन्नात्रशील किसान शाक सब्जी का रिकॉर्ड उत्पादन कर आत्म निर्भरता की और कदम बड़ा रहे हैैं। उद्यान विभाग के निरीक्षक सोमेश भंडारी ने बताया कि बड़ागांव क्षेत्र में यूरोपीय शाक ब्रोकली गोभी सहित अन्य भाजी और फल फ्रूट का बढ़िया उत्पादन हो रहा है। विभाग की और से समय समय पर यहां के किसानों को जागरूक गोष्ठी और अन्य माध्यम से फल सब्जी उत्पादन की नई जानकारी दी जाती है। साथ ही राजकीय अंशदान के द्वारा उन्नत बीजों को भी किसानों को सब्सिडी में केंप लगा कर वितरण किया जाता रहा है।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार 26 उन्नतशील किसानों को यूरोपीय प्रजाति के प्रोटीन विटामिन फाईबर की पौष्टिकता से भरपूर ब्रॉकली सब्जी के बीज सहित अन्य शाक सब्जी के बीज उपलब्ध कराए गए हैं। जिसका बहुत बढ़िया रिस्पॉन्स अब किसानों को मिल रहा है। बड़ागांव में ही ब्रॉकली गोभी का बढ़िया उत्पादन होने से मार्केट में किसानों को 50 रुपया प्रति किलो से उपर का रेट मिला है। वहीं बड़ागांव के प्रगतिशील काश्तकार गौर सिंह कम्दी कहते हैं कि उन्होंने भी उद्यान विभाग जोशीमठ की सहायता से ब्रोकली के बीज लिया और इस वर्ष उनको पहली बार ब्रोकली सब्जी उत्पादन से बढ़िया लाभ हुआ है।अकेले बड़ागांव में अभी प्रगति शील किसानों द्वारा सब्जियों में मुख्यत बंद गोबी, फूल गोभी, मूली,ब्रॉकली, हरी सब्जी, हरा धनिया, लोंकी, बैगन शिमला मिर्च सहित कद्दू प्रजाति के शाक सब्जियों को बड़े स्तर पर उत्पादन किया जा रहा है और इन सब्जियों का विपणन भी किसानों को गांव की ही लोकल सब्जी मंडियों के माध्यम से हो जाता है। यही नहीं पूरे सीजन बड़ागांव क्षेत्र कि फल सब्जियां चमोली से लेकर श्री नगर तक के स्थानीय बाजार की मुख्य डीमांड में होते है। बड़े स्तर पर फल सब्जियों के उत्पादन होने से आज बड़ा गांव की जागरूक किसान आत्म निर्भर और जागरूक बने हैं। और अपने गांव में ही रह कर स्वरोजगार कर मिशाल कायम कर रहे और दूसरों को भी प्रेरणा दे रहे हैं।

Next Post

देवभूमि हरिद्वार से शुरू हुई छड़ी यात्रा का रूद्रप्रयाग पहुंचने पर भव्य स्वागत - लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : देवभूमि उत्तराखंड के प्रवेश द्वार हरिद्वार से शुरू हुई छड़ी यात्रा के जिला मुख्यालय पहुंचने पर पारम्परिक वाध्य यंत्रों व देव ऋचाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। जिसमें जूना अखाड़ा के संत, स्थानीय श्रद्धालुओं सहित कोटेश्वर धाम के महंत शिवानंद गिरी शामिल थे। श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा […]

You May Like