सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ पॉलिटेक्निक गौचर का दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आगाज – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

केएस असवाल गौचर

राजकीय पालीटेक्निक गौचर का दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ यहां मेला मैदान में प्रारंभ हुआ।
इस अवसर पर हुई 100 मीटर दौड़ में सिविल द्वितीय वर्ष का छात्र अभिषेक चौधरी प्रथम स्थान पर, सिविल द्वितीय वर्ष का रोहित सिंह द्वितीय स्थान पर तथा इलेक्ट्रॉनिक प्रथम वर्ष का राहुल नेगी तृतीय स्थान प्राप्त करने में सफल रहा। प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट ने किया। कहा कि पढ़ाई के साथ ही खेल कूद में भी छात्र – छात्राओं का भाग लेना जरूरी होता है इससे शारीरिक विकास होता है। विशिष्ट अतिथि सीमा सड़क संगठन, 66 आरसीसी के कमान अधिकारी शिवम अवस्थी ने भी छात्र – छात्राओं को खेल कूद में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की सलाह दी। पालिटेक्निक कालेज के प्राचार्य देवेंद्र यादव ने क्रीड़ा प्रतियोगिता के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शित किया।
इस मौके पर व्याख्याता फार्मेसी अनुज कुमार, आईटी के मंजीत सिंह, सिविल के श्रीमती राखी, अमित कुमार, नवीन चन्द्रा, मांगे राम, सहित खेल प्रेमी मौजूद थे।

Next Post

अच्छी खबर : उर्गम में खुली रिपोर्टिंग चौकी, सुधा रावत से संभाला पदभार - पहाड़ रफ्तार

रिपोर्ट रघुबीर नेगी जोशीमठ विकास खंड की उर्गम घाटी में हुआ रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का उद्घाटन, तहसीलदार जोशीमठ रवि शाह ने रिबन काटकर किया रिपोर्टिंग चौकी का शुभारंभ। चौकी खुलने से ग्रामीणों ने ढोल दमांऊ की थाप के साथ पंडित अतुल डिमरी ने पूजा अर्चना कर उर्गम घाटी के बडगिण्डा […]

You May Like