कालीमठ घाटी के जाल मल्ला में जाखराजा मंदिर में दो दिवसीय अखण्ड रामायण पाठ संपन्न, देवी – देवताओं ने भक्तों को दिया आशीष – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ। कालीमठ घाटी के जाल मल्ला गाँव के जाखराजा मन्दिर में आयोजित दो दिवसीय अखण्ड रामायण पाठ का समापन पूर्णाहुति के साथ हुआ। दो दिवसीय अखण्ड रामायण के समापन अवसर पर कई देवी – देवता नर रूप में अवतरित हुए तथा भक्तों को आशीष दिया। दो दिवसीय अखण्ड रामायण के आयोजन से दो दिनों तक कालीमठ घाटी का वातावरण भक्तिमय बना रहा। जानकारी देते हुए प्रधान त्रिलोक सिंह रावत ने बताया कि कालीमठ घाटी के जाल मल्ला गाँव के जाखराजा मन्दिर में सोमवार को अखण्ड रामायण का शुभारंभ ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चारण तथा विधि – विधान से किया गया था।

इस दौरान ग्रामीणों द्वारा धार्मिक भजनों की शानदार प्रस्तुति देकर अखण्ड रामायण के आयोजन में चार चांद लग गये। उन्होंने बताया कि अखण्ड रामायण के सफल आयोजन में आचार्य प्रियधर भटट्, महेश सती, ओम प्रकाश भटट्, सत्यानन्द भटट्, अनिल भटट्, गिरीश भटट्, देवी प्रसाद भटट् सहित सभी ग्रामीणों का योगदान अहम रहा। सरपंच दिलवर सिंह रावत ने बताया कि दो दिवसीय अखण्ड रामायण के आयोजन में सभी ग्रामीणों व कालीमठ घाटी के जनमानस ने बढ़ – चढ़कर भागीदारी की। नव युवक मंगल दल अध्यक्ष अमित रावत ने बताया कि दो दिवसीय अखण्ड रामायण के आयोजन से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना रहा।

महिला मंगल दल अध्यक्ष अनीता देवी ने बताया कि दो दिवसीय अखण्ड रामायण के समापन अवसर पर कई देवी – देवता नर रुप में अवतरित हुए तथा भक्तों को आशीष दिया तथा दो दिवसीय अखण्ड रामायण में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र की महिमा का गुणगान किया गया! दो दिवसीय अखण्ड रामायण के समापन अवसर पर शिरकत करते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भटट् ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों के आयोजन से मानव को लौकिक व पारलौकिक दोनों उद्देश्यों की समान रूप से पूर्ति होती है। प्रधान कोटमा श्रीमती आशा सती ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों के आयोजन से क्षेत्र में खुशहाली बनी रहती है तथा ग्रामीणों में भाईचारा बना रहता है! इस मौके पर दिलवर सिंह रावत, चन्द्र सिंह रावत, हर्षवर्धन सिंह, सुरेन्द्र सिंह, वीरबल सिंह, अरविन्द पंवार, योगम्बर रावत, गौर सिंह, आशीष पंवार, राकेश सिंह, रघुवीर सिंह, सावन सिंह, गायत्री देवी, दीपा देवी, रेखा देवी, विमला देवी, कुवरी देवी सहित वन पंचायत, नव युवक मंगल दल, महिला मंगल दल के पदाधिकारी, सदस्य, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।

Next Post

नायब तहसीलदार राकेश देवली ने सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश - पहाड़ रफ्तार

घाट : जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण को लेकर मंगलवार को तहसील घाट में नायब तहसीलदार राकेश देवली की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में सड़क एवं विद्युत विभाग से जुड़ी पांच समस्याएं दर्ज हुई। घूनी गांव के ग्राम प्रधान ने सड़कों पर गढ्ढों से […]

You May Like