ट्रैकिंग दल पहुंचा फ्यूलानारायण – संजय कुंवर उर्गमघाटी

Team PahadRaftar

स्टेप जनदेश संयुक्त अभियान ट्रैकिंग सात दिवसीय आज ग्रुप कल्पेश्वर भर्की होते हुए विनायक जबरखेत विनायक दूध पाटी विनायक होते हुए कुंती वन
फ्यूला नारायण पहुंचे। इस दौरान भरकी गाँव में वृक्षारोपण किया गया महिलाओं ने सभी ट्रेकरों का भव्य स्वागत तिलक लगाकर किया।

ट्रैकिंग अभियान दल मे 20 ट्रैकर जिसमें 6 महिलाएं एवं गाइड पोटर लोग सम्मिलित हैं। यात्री दल में सबसे अधिक उम्र के अशोक पकरूत 72 वर्ष के यात्री और राम प्रसाद चौरसिया 71 वर्ष चेतनय ,दर्पणाधीमर 63 प्रज्ञा डॉक्टर प्रीति लीना मल्लिका पूजा फोटोग्राफर दिनेश गौर पीएस भंडारी जनदेश के सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी उर्गमघाटी के हरीकंडवाल आदि लोग है।

Next Post

ईको पर्यटन विकास समिति द्वारा चोपता - तुंगनाथ पैदल मार्ग पर चलाया स्वच्छता अभियान - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। ईको पर्यटन विकास समिति तुंगनाथ चोपता , व्यापार संघ व जीप टैक्सी यूनियन के सयुंक्त तत्वावधान में चोपता – तुंगनाथ पैदल मार्ग के यात्रा पड़ावों सहित तुंगनाथ धाम में स्वच्छता अभियान चलाकर कई कुन्तल प्लास्टिक व कूड़ा एकत्रित कर निस्तारण हेतु चोपता पहुंचाया गया। तुंगनाथ धाम आने वाले तीर्थ […]

You May Like